कोतवाली प्रभारी से मजदूरों ने लगाई न्याय की गुहार, की कार्रवाई की मांग
On

चित्रकूट।
मजदूरों का आरोप मजदूरी का भुगतान नहीं किया, जान से मारने की दी धमकी - प्रार्थीगण, जो कि ग्राम पुरवा तरौहा थाना कर्वी जिला चित्रकूट के मूल निवासी हैं, ने कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।
इन मजदूरों का कहना है कि वे जनवरी माह से बेडीपुलिया से पुरवा तरौहा मार्ग पर स्थित दुर्गा दास के तालाब के पास विष्णुदत्त यादव के घर में घर बनाने का कार्य कर रहे थे, और अब उन्हें उनकी मेहनत की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
प्रार्थीगण के अनुसार, उन्हें कुल दो लाख अठाईस हजार तीन सौ रुपये की मजदूरी का बकाया है, जिसे विष्णुदत्त यादव ने अभी तक नहीं दिया है। मजदूरी का हिसाब मांगने पर यादव ने उन्हें अपनी राइफल से जान से मारने की धमकी दी। मजदूरों का आरोप है कि यादव एक गुण्डा किस्म का व्यक्ति है और अपने पैसों के बल पर उनका शोषण कर रहा है।
इस स्थिति से परेशान होकर प्रार्थीगण ने कोतवाली प्रभारी से निवेदन किया है कि वे शीघ्र इस मामले में कार्रवाई करें और मजदूरों का बकाया भुगतान कराएं। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। प्रार्थीगण ने यह भी आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय मिल सके।
अब यह देखना होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और क्या इन मजदूरों को उनका हक मिल पाता है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List