किसानो का गेहूं काटना बना जी का जंजाल 

पचपेड़वा में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग 

किसानो का गेहूं काटना बना जी का जंजाल 

बलरामपुर । पचपेड़‌वा थाना क्षेत्र में गेहुं का फसल काटना और युद्ध लड़‌ना बराबर सिद्ध हो रहा है। फायर स्टेशन न होना किसानो के लिये विकट स्थिति उत्पन्न कर रहा है। प्राप्त स‌माचार के अनुसार बीते गुरुवार को पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में गेहूं के फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कई गावों के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया । इसी प्रकार शुक्रवार को मल्दा गांव में गेहूँ काटते समय कांम्बाइन में आग लग गई और उसके चारो टायर में आग पकड़ लिया टॉयर व गेंहूं के खेत धू धू कर जलने लगे गांव वालों ने बोरिंग व गांव में मौजूद फायर सिस्टम तथा स्वयं को कुंआ पोखरा से पानी लाकर आग पर काबू पाया।
 
इसी प्रकार गनवरिया गांव के पूरब शुक्रवार की सायं गेहूँ के खेत में आग लग गई। कई गांव के लोगों ने काफी पारिश्रम कर आग पर काबू पाया । इसी दिन थाना क्षेत्र पचपेड़वा रमवापुर गांव गेहूं के खेत में आग लगने से पूर्व प्रधान धनीराम का एक एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गयी इसी दिन चन्दनपुर के जंगल में आग लग गई सूचना मिलने पर तुलसीपुर से फायर व्रिगेड ने आकर आग बुझाया। फायर ब्रिगेड के वापस जाते ही कुकुर भुकवा गांव के पूरब जंगल में आग पकड़ लिया।
 
वन विभाग के प्रयास से शनिवार की सुबह तक बुझ पाया । इसी दिन शुक्रवार को सोनपुर गांव के करीब गिरगिटीया नाले के पास जंगल में आग लग गई वन विभाग व ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया । फायर स्टेशन तुलसीपुर होने के कारण लम्बी दूरी से फायर व्रिगेड के आने समय लगता है। तब तक आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के परिश्रम व बुध्दिमानी का ही सहारा होता है। क्षेत्र वासी विजयपाल प्रजापति सतीश मिश्रा प्रधान गड़ रोहित गुप्ता, गुड्डू चौधरी, सन्तोष सिंह कोटे, सहित सैकड़ों लोगों ने पचपेड़‌वा में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग की है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel