किसानो का गेहूं काटना बना जी का जंजाल
पचपेड़वा में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग
On
बलरामपुर । पचपेड़वा थाना क्षेत्र में गेहुं का फसल काटना और युद्ध लड़ना बराबर सिद्ध हो रहा है। फायर स्टेशन न होना किसानो के लिये विकट स्थिति उत्पन्न कर रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार बीते गुरुवार को पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में गेहूं के फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कई गावों के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया । इसी प्रकार शुक्रवार को मल्दा गांव में गेहूँ काटते समय कांम्बाइन में आग लग गई और उसके चारो टायर में आग पकड़ लिया टॉयर व गेंहूं के खेत धू धू कर जलने लगे गांव वालों ने बोरिंग व गांव में मौजूद फायर सिस्टम तथा स्वयं को कुंआ पोखरा से पानी लाकर आग पर काबू पाया।
इसी प्रकार गनवरिया गांव के पूरब शुक्रवार की सायं गेहूँ के खेत में आग लग गई। कई गांव के लोगों ने काफी पारिश्रम कर आग पर काबू पाया । इसी दिन थाना क्षेत्र पचपेड़वा रमवापुर गांव गेहूं के खेत में आग लगने से पूर्व प्रधान धनीराम का एक एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गयी इसी दिन चन्दनपुर के जंगल में आग लग गई सूचना मिलने पर तुलसीपुर से फायर व्रिगेड ने आकर आग बुझाया। फायर ब्रिगेड के वापस जाते ही कुकुर भुकवा गांव के पूरब जंगल में आग पकड़ लिया।
वन विभाग के प्रयास से शनिवार की सुबह तक बुझ पाया । इसी दिन शुक्रवार को सोनपुर गांव के करीब गिरगिटीया नाले के पास जंगल में आग लग गई वन विभाग व ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया । फायर स्टेशन तुलसीपुर होने के कारण लम्बी दूरी से फायर व्रिगेड के आने समय लगता है। तब तक आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के परिश्रम व बुध्दिमानी का ही सहारा होता है। क्षेत्र वासी विजयपाल प्रजापति सतीश मिश्रा प्रधान गड़ रोहित गुप्ता, गुड्डू चौधरी, सन्तोष सिंह कोटे, सहित सैकड़ों लोगों ने पचपेड़वा में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग की है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List