ख़जनी: ग्रामीण बच्चों की बुलंदी का रास्ता है शिक्षा: संदीप सिंह

ख़जनी: ग्रामीण बच्चों की बुलंदी का रास्ता है शिक्षा: संदीप सिंह

 ख़जनी- वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अगर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचना है, तो इसके लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है।
 
 उन्होंने जोर देकर कहा कि वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज ऐसे होनहार बच्चों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है, जो उनकी प्रगति का आधार बन सकता है।कार्यक्रम के दौरान मंत्री संदीप सिंह ने संस्थान के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें शैक्षणिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया। 
 
साथ ही, उन्होंने संस्थान की अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंशु सिंह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री व वर्तमान खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में हमेशा बड़े लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए, तभी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। 
 
वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष और सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 
 
उन्होंने बताया कि इस संस्थान में जाति-पात या ऊंच-नीच का कोई भेदभाव नहीं है और आर्थिक तंगी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहता। इसके लिए उन्होंने संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पा मिश्रा और संस्थान के छात्रों ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, वंश बहादुर सिंह, सुरसरि मिश्रा, डॉ. बी.एस. सिंह, हरकेश राम त्रिपाठी, विनोद पांडे, धरनी धर राम त्रिपाठी सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 
इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और क्षेत्र की गणमान्य जनता ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।अतिथियों का स्वागत अंशुमाली धर द्विवेदी ने किया, जबकि आभार प्रकट संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अंशु सिंह ने किया। उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।इस समारोह ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel