जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अचानक पहुंचे जेडीयू नेता मुजाहिद आलम के आवास,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।

सीमांचल में राजनितिक तापमान काफी बढ़ गया है-- प्रशांत किशोर

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अचानक पहुंचे जेडीयू नेता मुजाहिद आलम के आवास,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।

संवादाता: इमरान हाशमी 

किशनगंज:जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के भरोसे मंद बड़े नेता को अपने पाले में करने के लिए पुरा जोर लगा दिया हैं।उसी क्रम प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ ईद की नमाज के ठीक बाद जदयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम के पैतृक गांव कोचाधामन प्रखंड के कैरीबीरपुर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद पेश किया।

प्रशांत किशोर करीब एक घंटे तक मास्टर मुजाहिद आलम के घर पर रहे।गौरतलब हो कि मास्टर मुजाहिद आलम सीमांचल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने एवं भरौसेमंद नेता माने जाते हैं। जमीनी स्तर काफी मजबूत पकड़ रखते हैं। इनके बारे में एक कहावत है कि चुनाव हारने के बावजूद कभी घर नहीं बैठते हैं। अठारह घंटे फील्ड में रहते हैं।

दो बार विधायक रहकर बीते वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के तौर पर किशनगंज संसदीय सीट से मास्टर मुजाहिद आलम चुनाव लड़े एवं कॉंग्रेस सांसद को कड़ी टक्कर दिया और करीब 59 हजार वोटों से हार गये। मास्टर मुजाहिद के आग्रह पर सीएम कई बड़े सौगात किशनगंज को दे चुके हैं। यही कारण है कि नीतीश कुमार मास्टर मुजाहिद आलम को अपना काफी भरोसे मंद मानते हैं। प्रशांत किशोर से जब मुलाकात के मायने पुछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि ईद की मुबारकबाद देने ही आये थे लेकिन बार बार पुछने पर ईशारों इशारों में कहा मास्टर मुजाहिद आलम अपनी मेहनत की बदौलत खुद एक ब्रांड बने हुए हैं। अवाम में काफी लोकप्रिय हैं।

Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर  Read More Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर

जन सुराज ऐसे हीरों की कद्र करता है जो समाज एवं क्षेत्र की तरक्की के लिए जमीनी स्तर पर लोगों से हमेशा जुड़े रहें।टीम में शामिल कोर कमेटी के सदस्यों ने दबी जुबान में कहा कि डेढ़ साल से इस दिन का इंत्जार हम लोग कर रहे थे कि दोनों नेताओं की मुलाकात हो जाए ।लेकिन मास्टर मुजाहिद आलम हमेशा टाल मटोल कर रहे थे। आज बड़ी मुस्किल से ईद के बहाने मुलाकात सम्भव हो पाई है। आने वाला पल जन सुराज और कोचाधामन के लिए बेहतर रहेगा।

Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची Read More Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची

वहीं अगर मास्टर मुजाहिद आलम जन सुराज में जुड़ते हैं तो एनडीए ही नहीं बल्कि राजद कॉंग्रेस गठबंधन को भारी नुकसान होने की सम्भावना है। मौके पर मौजूद मास्टर मुजाहिद आलम से जुड़े लोगों ने कहा कि राजद के लोग भी पटना से लगातार संपर्क बना रहें हैं कि मास्टर मुजाहिद राजद में जुड़ कर पार्टी को मजबूत करे। 

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

बताते चले कि मास्टर मुजाहिद आलम कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2010 में एनडीए से चुनाव लड़कर 8 हजार वोटों से हारे थे। कोचाधामन से ही वर्ष 2014 के उप चुनाव में कॉंग्रेस एवं राजद गठबंधन के उम्मीदवार को बुरी तरह हरा कर पहली बार विधायक बने थे। वहीं 2015 में महागठबंधन के टिकट पर हॉट सीट कहे जाने वाले कोचाधामन विस क्षेत्र से ही चुनीव लड़े एवं ओवैसी की पार्टी ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को करारी शिकस्त दी। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोग एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए के खिलाफ आक्रोशित थे सभी एनडीए तथा नीतीश कुमार से नाराज थे, तभी चुनाव हो गया एवं मास्टर मुजाहिद पब्लिक के गुस्से का शिकार हो गये। और कुछ वोटों से मीम पार्टी से हार गये।

वहीं अचानक प्रशांत किशोर के दौरे से सीमांचल में राजनितिक तापमान काफी बढ़ गया है। राजद के खेमा सहित जदयू में खलबली मची हुई है। उधर पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि प्रशांत कि़शोर की टीम काफी लम्बे समय से लोकसभा चुनाव से पहले से ही मिलने भेंट कराने के लिए आग्रह कर रही थी। मैने कभी हामी नहीं भरा। आज ईद की नमाज पढ़ कर ईदगाह से निकले तो फोन आया और मना नहीं कर पाए। घर पर आने वाले मेहमान होते हैं। आज मेरे घर ईद मिलन समारोह भी है। जो भी आए स्वागत है। इसके राजनितिक मायने नहीं निकाला जाना चाहिए ।

मौके पर मौजूद भारी संख्या में मास्टर मुजाहिद के समर्थकों ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में कहा कि वक्फ बिल पर अगर सदन में नीतीश कुमार के सांसद गण लोकसभा राजसभा में बिल का समर्थन करते हैं तो हम लोग हर हाल में मास्टर मुजाहिद आलम को जदयू से तीन तलाक करा लेंगे। आगे मिल बैठकर निर्णय लेंगे। सभी ने सड़क पर प्रशांत किशोर से बिल के विरोध में सड़क पर आंदोलन करने की मांग की, प्रशांत किशोर ने कहा की हम बिल के विरोध में खुल कर हैं।इस मौके पर सद्दाम भारती सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel