सरयू नदी में नहाते समय डूबे चाचा और भतीजा, मनियर के नवका ब्रह्म बाबा के मेला में आए थे दोनों

वहां उपस्थित लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए।

सरयू नदी में नहाते समय डूबे चाचा और भतीजा, मनियर के नवका ब्रह्म बाबा के मेला में आए थे दोनों

सैयद सेराज अहमद, 

बलिया

 
बलिया (यूपी)
 
मनियर थाना अंतर्गत रिगवन मठिया घाट पर मंगलवार की सुबह सरजू नदी में नहाते समय चाचा-भतीजा गहरे पानी में डूब गए। ज़िला संवाददाता सैयद सेराज अहमद को प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। घंटों की तलाश के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बिलखती हुई मां को देख हर सभी की आंखें नम हो गईं।  
 
क्षेत्र के मनियर स्थित नौवका बाबा के मेले में गोरखपुर से एक बस में सवार होकर श्रद्धालु आए थे। इसमें गोरखपुर थाना क्षेत्र के चौरी चौरा के ग्राम खास डुमरी बसंत टोला निवासी भीम पटेल (30) पुत्र रामआग्रह पटेल व उनका भतीजा बीरु पटेल (15) पुत्र गोविंद पटेल आए हुए थे।बताया जाता है कि दोनों चाचा भतीजे मंगलवार की सुबह रिगवन घाट पर सरयू नदी के किनारे परिजनों के साथ नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, और डूबने लगे।
 
वहां उपस्थित लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हो गई। काफी लंबे समय की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकला गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं वीरू की मां सुनी देवी दहाड़े मार,छाती पीट पीट कर रोने लगी।क्षेत्र में इस घटना से लोग भयभीत हैं

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel