यात्रियों से भरी बस पलटी; 8 यात्री घायल सुपौल में ओवरटेक के दौरान हादसा

बस हाईवे से 10 फीट नीचे गिरी

यात्रियों से भरी बस पलटी; 8 यात्री घायल सुपौल में ओवरटेक के दौरान हादसा

जितेंद्र कुमार "राजेश" (बिहार)

सुपौल: सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सिलीगुड़ी से मोतिहारी जा रही राज बस (BR 31 PA-6524) पिपरा खुर्द गांव के पास अनियंत्रित होकर एनएच-27 से करीब 10 फीट नीचे पलट गई। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, यह बस मंगलवार शाम को सिलीगुड़ी से मोतिहारी के लिए रवाना हुई थी। दुर्घटना का कारण चालक द्वारा एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस का नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है।

घायलों की सूची:

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह

  1. सपना कुमारी (19) – सिवान
  2. रिंकू देवी (30) – सिवान
  3. रानी कुमारी (5) – सिवान
  4. राहुल साह (20) – छपरा
  5. देवंती देवी (70) – छपरा
  6. लक्ष्मण राय (60) – मुजफ्फरपुर
  7. रघुवंश प्रसाद साह (50) – मुजफ्फरपुर
  8. शुभम् (45) – मुजफ्फरपुर

इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने उनका उपचार किया।

Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य में मदद की। भपटियाही थाना पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel