ओबरा नगर पंचायत को राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान: सी टी यू श्रेणी में प्रथम स्थान
ओबरा नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली नई पहचान

राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ में अधिशासी अधिकारी मधुसुदन जायसवाल को किया गया सम्मानित
अजीत सिंह / वीरेंद्र कुमार ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा, सोनभद्र -
स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत वर्ष 2024 में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा" में ओबरा नगर पंचायत ने पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सी टी यू श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसुधन जायसवाल को लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में हुए इस सम्मान समारोह में ओबरा नगर पंचायत की कार्यप्रणाली, नियमित निगरानी, और टीम भावना को सराहा गया।
अधिशासी अधिकारी ने कहा की यह सम्मान ओबरा की पूरी टीम और नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। स्वच्छता प्रहरी हर दिन जो समर्पण से कार्य करते हैं, उन्हीं की वजह से हम यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। हम भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करते रहेंगे।
अध्यक्षा चाँदनी ने कहा की ओबरा नगर पंचायत की यह उपलब्धि पूरे नगर की जनता, कर्मठ कर्मचारियों और हमारी समर्पित टीम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। हमने जब कार्यभार संभाला था, तब यह ठाना था कि ओबरा को स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलानी है। इसी सोच के साथ पूरे नगर पंचायत परिवार ने मिलकर काम किया। हमारे स्वच्छता प्रहरी प्रतिदिन पूरे समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं और सभासदों ने भी समय-समय पर जमीनी सहयोग दिया। प्रदेश स्तर पर मिला यह सम्मान हम सबके सामूहिक प्रयासों की स्वीकृति है, और इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
ओबरा नगर पंचायत की यह सफलता केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक सोच, एक प्रतिबद्धता और एक सकारात्मक बदलाव का परिणाम है। यह दिखाता है कि जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक एक साथ काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। ओबरा अब प्रदेश के अन्य नगर निकायों के लिए एक मिसाल बन चुका है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List