एसडीएम और बीडीओ ने स्कूल चलो अभियान को दिखाई हरी झंडी 

मुख्य अतिथि एसडीएम अंकित शुक्ला और बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित हुआ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम ।

एसडीएम और बीडीओ ने स्कूल चलो अभियान को दिखाई हरी झंडी 

ग्राम पंचायत धनुवासांड के ग्राम प्रधान कृष्ण शरण प्रद्युम्न सिंह की अगुवाई में आयोजित हुआ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम ।

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ 
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवांसाड गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।स्कूल चलो अभियान की अगुवाई ग्राम प्रधान कृष्ण शरण प्रद्युम्न सिंह की अगुवाई में की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला विशिष्ट अतिथि बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव एवं एडीओ पंचायत अशोक यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
 
इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई एवं जनसूचना सम्पर्क विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कठपुतली कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिससे शिक्षा के प्रति ग्रामीण व अभिभावक जागरूक हों ।
 
स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम अंकित शुक्ला ने नव प्रवेश छात्रों को नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकें तथा कक्षा 6, 7, 8  में प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया ।
 
इस दौरान एसडीएम अंकित शुक्ला ने प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार नि: शुल्क शिक्षा देकर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दे रही है जिससे कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे और नि: शुल्क शिक्षा के साथ-साथ दोपहर में नि: शुल्क भोजन भी विभाग द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।
 
वहीं मोहनलालगंज बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कृष्ण शरण प्रद्युम्न सिंह की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि शिक्षा इसलिए जरूरी नहीं की सरकारी नौकरी मिले बल्कि इसलिए जरूरी कि अच्छा नागरिक बन सके जिससे समाज में शिक्षा के प्रति एक अच्छा संदेश जाए ।इस दौरान बीडीओ ने कक्षा 7 के छात्र सूरज यादव को विद्यालय में  सार्वधिक अंक प्राप्त करने के कारण नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया ।
 
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेश प्रसाद , सेवानिवृत्त शिक्षक दयाशंकर यादव , शिक्षक राकेश कुमार यादव , वरिष्ठ शिक्षिका मीना विश्वकर्मा , नीता कुमारी , निशा सिंह , शालिनी चतुर्वेदी , विभा जायसवाल एवं सैकड़ों स्कूल छात्राओं सहित अभिभावकों की मौजूदगी रही ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel