कोटा में हर घर नल योजना ध्वस्त, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान व सचिव पर बुनियादी जरूरतों की अनदेखी करने का आरोप , कोटा ग्राम पंचायत का मामला
जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने किया पानी आपूर्ति कराने की मांग
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलों में पेयजल की किल्लत तेजी से बढ रही।,हर घर नल योजना के नाम पर ग्रामीणों ने लगाया सचिव के ऊपर गुमराह करने का आरोप। जिसके क्रम में ग्रामीणों ने बुधवार को नाबालिक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण कैलाश राधेश्याम परमेश्वर संत कुमार छोटे लाल सबिता नैना देवी सुनीता देवी रेनू देवी अंगद कुमार अर्जुन जगदीश जितेंद्र, लाला, कामेश्वर,, राजेश बैगा, नंदलाल, मुन्ना, दिलीप छत्रधारी सिंह आदि ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत के टोला छिकराडांड, जडगा खाड़ी, भवानी कटरिया गौराही अहिराडेरा, अगरिया बस्ती,बसुधा,कजरहट,गोरा दह में बढ़ती तेज तपन व गर्मी के कारण इन क्षेत्रों का जल स्तर तेजी घट रहा है जिससे कि सरकारी हैंडपंप जबाब देने लगा है और कई टोलों के सरकारी हैंडपंप सूखने के कगार पर है ।
जिससे स्थानीय लोगों को पानी के किल्लतो से जुझना पड रहा है । जिसके क्रम में प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुधि लेने वाला नहीं पहुँचा। और वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कोटा ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत कुछ टोला में नल भी लगवाएं गए लेकिन वह भी समय पानी नहीं आता है और कुछ टोलों में तो नल भी नहीं लगा है। इस स्थिति में केवल एक मात्र हैंडपंप का सहारा है वह भी सुखने के कगार पर पहुंच गया।
ग्रामीणों की मानें तो गर्मी में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है लेकिन ग्राम पंचायत में पेयजल को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया गया है । इससे पहले पिछले वर्षों में जहां पानी कि किल्लत होती थी तो ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर चलवाकर कमी को पूरा किया जाता है, लेकिन वर्तमान में बंद हैं । जिसके क्रम में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है।
इस बावत एडीओ पंचायत चोपन ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हर घर नल योजना के तहत नल लगा होगा अगर वहा पेयजल की समस्या होगी तो प्रधान /सचिव से प्रत्रक मिलेगा तो वहा विकल्प के रूप में पानी का टैकर लगवाएं जायेंगे।

Comment List