महज चंद पल में ही खुशी हुई काफूर,बेचारे दूल्हे पर टूटा दुःख का पहाड़ 

ठगों ने  शादी के नाम पर 55 हजार  रुपये भी ठगे

महज चंद पल में ही खुशी हुई काफूर,बेचारे दूल्हे पर टूटा दुःख का पहाड़ 


 त्रिवेणीगंज सुपौल

 यू  तो राजस्थान यूपी ,पंजाब ,हरियाणा आदि राज्यों से अधेड़ दूल्हे कोसी के ग्रामीण  इलाके के गरीब तबके के लड़कियों को आर्थिक प्रलोभन देकर साफ्ट टारगेट कर रहे हैं और दिल वाली दुलहनिया  बना बयाह कर ले जाते है। लेकिन अब   शादी के नाम पर ठगने वाले ठग भी अपनी बाजीगरी दिखाने में पीछे नहीं है ।ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 
ताजे मामला में राजस्थान के बीकानेर जिले से एक अधेड़ दूल्हे को शादी करवाने  के लिए बुलाया गया और उनसे  55 हजार रुपए ठग लिए गए। 
  वेसे ठगों ने शादी कराने का नायाब तरीका निकाला। शादी करने आये दूल्हे की बिधिवत  शादी  भी कराई गई,लेकिन ठगों ने गोपनीय ढंग से घूंघट में ढकी एक  लड़की से बंद  अंधेरे कमरे में नगर परिषद  क्षेत्र के डपरखा में बिधिवत दूल्हे की शादी भी करवाकर
कराई गई और फिर बिदाग़री की गई।लेकिन नई नवेली दुल्हन ने सिमराही में  बाथरूम जाने  के बहाने गाड़ी रूकवा कर  रात के अंधेरे में फरार हो गई। लेकिन जब काफी खोजबीन के बाद भी दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हे ,दलाल और दूल्हे के परिजन वापस लौट आये ।घटना रविवार रात की बताई जा रही हैं।


बड़े पैमाने पर हो रही है शादी   अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में  इन दिनों एक गिरोह काफी सक्रिय हो गया है जो गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे भोले भाले अनपढ़ लोगों को उसकी बेटियों की शादी बड़े घराने में कराने का दिवा स्वप्न दिखाकर उसकी बेटियों को दूसरे राज्य खासकर  उत्तर प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा आदि राज्यों के अधेड़ पुरुषों के हाथों पैसे लेकर बेच देता है।

इसी गिरोह के चंगुल में इस बार राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सूडसर गांव निवासी हीराराम जाघव उर्फ दूड़ाराम जाट के पुत्र 42 वर्षीय जगदीश जाघव उर्फ जगदीशराम जाट फंस गए और शादी के लिए राजस्थान से त्रिवेणीगंज  आ गए।  पीड़ित राजस्थानी दूल्हे ने आरोप लगाया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितूवाहा वार्ड नंबर 10 निवासी संजय सरदार ने शादी कराने के लिए उन्हें  बुलाया। संजय सरदार, जो वर्तमान में वार्ड सदस्य भी है, वह पहले बीकानेर में मजदूरी करता था, वहीं पर उसकी मुलाकात जगदीश और उसके दोस्तों से हुई थी।

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

 बकौल दूल्हा जगदीश राम  , संजय ने उसे सुंदर  लड़की से शादी कराने का लालच दिया और 55 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उसे डपरखा ले जाकर  एक बंद कमरे में घूंघट में छिपी लड़की के साथ बिना किसी रीति-रिवाज के सिंदूर भरवा कर शादी कराई ।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

शादी  होने के बाद जब वे लड़की को लेकर  वापस राजस्थान लौट रहे थे, तभी सिमराही में रात के समय दुल्हन टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरकर भाग गई। काफी तलाश के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो दूल्हा, उसके परिजन और दलाल  वापस त्रिवेणीगंज लौट आए और जब राजस्थानी दूल्हे और उनके परिजनों को ठगी का एहसास हुआ तो सोमवार को थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत की।

Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

जगदीश राम का कहना है कि ठगी का एहसास होने पर जब उन्होंने दलाल से बात की तो वह धमकी देने लगा। इस पूरे मामले में एक महिला  भी संलिप्तता  है। पीड़ित दूल्हे के परिजनों  का आरोप है कि संजय सरदार अब तक कई शादियाँ इस तरह रुपए लेकर करा चुका है।

अब राजस्थानी दूल्हे और उसके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel