अनपरा विद्युत उत्पादन निगम को मिली नई कोयला रैक, आपूर्ति होगी सुगम

एमजीआर (मेरठ-गाजियाबाद-रेवाड़ी) के माध्यम से कोयला लाने के लिए 40 वैगन की एक अतिरिक्त रैक मिल जाने से कोयले की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी-मुख्य महाप्रबंधक इं. जे.पी. कटियार

अनपरा विद्युत उत्पादन निगम को मिली नई कोयला रैक, आपूर्ति होगी सुगम

अनपरा परियोजना में 40 वैगन की रैक से होगी आपूर्ति

अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (उप्राराविउनिलि) अनपरा के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। निगम द्वारा खरीदे गए 40 वैगन का नया बीओबीआर (बॉगी ओपन बॉटम रैपिड अनलोड) रैक आखिरकार अनपरा पहुंच गया है। इस नए रैक के आने से अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयले की आपूर्ति और अधिक सुगम हो जाएगी।

गौरतलब है कि 40 वैगन के इस विशेष रैक का ऑर्डर वर्ष 2022 में दिया गया था, जिसकी कुल लागत लगभग 16 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कुछ तकनीकी कारणों से इसकी आपूर्ति में विलंब हो रहा था। लेकिन निगम प्रबंधन, अनपरा परियोजना प्रमुख और संबंधित उच्च अधिकारियों के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, इस 40 वैगन की रैक की आपूर्ति अनपरा के लिए संभव हो पाई है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

यह नया वैगन विशेष रूप से नीचे से अनलोडिंग की आधुनिक सुविधा के साथ डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक वैगन की क्षमता 60 टन ग्रेडेड कोयला ले जाने की है। यह न केवल ईंधन सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि रेलवे रैक के प्रतिधारण समय को कम करने में भी सहायक होगा, जिससे परिचालन दक्षता में सुधार आएगा।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

गुरुवार को अनपरा परियोजना के प्रमुख इं. जे.पी. कटियार ने महाप्रबंधक (अं एवं बं) इं. दूध नाथ, महाप्रबंधक (प्रशासन) इं. निखिल चतुर्वेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना करके वैगनों की अनलोडिंग और ट्रायल ऑपरेशन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात, उन्होंने खड़िया की खदान से कोयला लाने के लिए इस नए रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक इं. जे.पी. कटियार ने कहा कि अनपरा परियोजना के लिए एमजीआर (मेरठ-गाजियाबाद-रेवाड़ी) के माध्यम से कोयला लाने के लिए 40 वैगन की एक अतिरिक्त रैक मिल जाने से कोयले की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे परियोजना की रेलवे के रैक पर निर्भरता कम होगी, जिससे मालभाड़े के मद में होने वाले खर्च को भी कम किया जा सकेगा और अंततः परियोजना को आर्थिक लाभ होगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर इं. एस.पी. यादव, इं. कर्मेंद्र सिंह, इं. आर.के. सिंह, इं. चन्द्र विजय, इं. प्रभाकर सिंह, इं. योगेंद्र मौर्या, इं. आर.पी. यादव, इं. अदालत वर्मा, इं. अमरनाथ यादव, इं. बृजेंद्र सिंह, इं. प्रमेंद्र चौधरी, इं. सुशील सिंह, मनोज पाल, सलाउद्दीन अंसारी सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel