पति पत्नि के झगड़े में भाभी की मौत, पुलिस जाँच में जुटि, परिजनों में मचा कोहराम
कोन थाना क्षेत्र का हृदय विदारक घटना
इस तरह की दर्दनाक घटना से स्थानीय लोगों में दहशत
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
कोन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम निंगाई निवासी सुनील पासवान गुरुवार के सुबह शराब के लिए घर में रखा महुआ लेकर बेचने जा रहा था जिसे पत्नी द्वारा मना करने पर भड़क उठा और लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। वहीं देवरानी को पिटता देख भाभी मालवंती देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी गोविंद पासवान दौड़कर वहां पहुंची और बीच-बीच बचाव करने लगी।
जिसके क्रम में सुनील मना करने पर उग्र होकर भाभी को पीटने लगा जिसे सिर पर लाठियों से वार कर दिया जिसे गंभीर चोटें आई और वहीं मालवंती जमीन पर गिरकर घायल हो गई। जिसे आनन फ़ानन् में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया और घटना के बाद सुनील मौके से फरार हो गया ।ग्रामीणों की सूचना पर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बावत ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि ग्राम निगाई अंतर्गत सुनील पुत्र रामनरेश का उनके पत्नी से महुआ को बेचने को विवाद हुआ तथा झगड़ा हुआ था।झगड़ा में बीच बचाव करने उनकी भाभी मालवंती घायल हो गई थी जिसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित हो गया। परिजनों के दिये गये तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है।

Comment List