ननदोई ने यौन शोषण का वीडियो किया वायरल
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार अब पिसेंगे जेल में चक्की
त्रिवेणीगंज, सुपौल- ननदोई ने सामाजिक रिश्ते को तार तार करते हुए अपने साले की पत्नी से जबरन संबंध यौन शोषण किया और फिर बेशर्मी की हद पार करते हुए विडियो वायरल कर दिया। जदिया - पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रंजीत साह राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास वार्ड 10 का निवासी बताया जाता है।जो रिश्ते में पीड़ित महिला का ननदोई बताया जाता है।
इसी दौरान मेरे ननदोई रंजीत साह चार चक्के वाहन से आया और मुझे बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अनजान जगह पर ले गया और जबरन कई बार यौन शोषण किया तथा पहने हुए जेवर भी छीन लिया। इसी दौरान आरोपी ने यौन शोषण का विडियो बना डाला औरफिर मुझे अनजान जगह पर छोड़ दिया।बाद में किसी तरह अपने मायके वापस आयी।
दर्ज केस में पीड़ित महिला ने कहा है कि ननदोई के यौन शोषण की बात जान दूसरे प्रदेश में कमाने गए मेरे पति भी अब अपने साथ मुझे रखने से इंकार कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गुरुवार की रात को छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक पुछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

Comment List