सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की घटना

सोनभद्र में  तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत

स्थानीय लोगों ने किया तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। "किलर रोड" के नाम से कुख्यात वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर देर रात एक और हृदयविदारक घटना घटी। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप पटवध के पास यह भीषण दुर्घटना हुई। एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को बुरी तरह से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में लक्ष्मण गौड़ (पुत्र विश्वनाथ, उम्र लगभग 20 वर्ष), छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन (पुत्र महेंद्र, उम्र लगभग 15 वर्ष), और चंद्रशेखर गौड़ (पुत्र लल्लू, उम्र लगभग 16 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह से वापस अपने गांव बेलछ (थाना चोपन) लौट रहे थे। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम छा गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है। चोपन सीएचसी के डॉक्टर आकाश ने बताया कि जब तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया, तो वे पहले ही दम तोड़ चुके थे।

यह घटना एक बार फिर सोनभद्र की सड़कों पर तेज रफ्तार और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हो रहे जानलेवा हादसों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel