ओबरा :पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने तहसील दिवस पर सौंपा ज्ञापन

नगर क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने की मांग -पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति

ओबरा :पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने तहसील दिवस पर सौंपा ज्ञापन

जनहित को देखते हुए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

अजीत सिंह / गौरव चौहान ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के नगर अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा और महासचिव अजीत सिंह ने तहसील दिवस पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें ओबरा के चोपन रोड स्थित शारदा मंदिर से हनुमान मंदिर तक तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे खतरे पर चिंता व्यक्त की गई और गति अवरोधक लगाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि ओबरा के शारदा मंदिर से बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की तेज गति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। शारदा मंदिर चौराहा, माँ शारदा पब्लिक स्कूल, देवी पालक स्कूल, अनूप मेडिकल, आत्माराम आईटीआई विद्यालय और सुदामा पाठक मोड़ जैसे व्यस्त स्थानों पर ब्रेकर लगाने की अत्यंत आवश्यकता बताई है।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

समिति ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में चोपन रोड ओबरा शारदा मंदिर से गजराज नगर क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का दृढ़ विश्वास है कि ब्रेकर लगाने से तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कुछ हद तक लगाम लगेगी।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

जिससे लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। विशेष रूप से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रेकर लगवाना जनहित में सर्वोपरि है।इस महत्वपूर्ण विषय पर स्थानीय निवासियों की ओर से पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जन कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इन चिन्हित स्थानों पर ब्रेकर लगवाना अति आवश्यक हैं।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel