सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया बड़ा ऐलान: पैक्स को मिलेगी नई पहचान
सुपौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कई योजनाओं की जानकारी
सुपौल– बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार रात सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों के सशक्तिकरण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है और पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
मंत्री ने बताया कि सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति का निबंधन कर पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया है। साथ ही परमानंदपुर (प्रखंड बसंतपुर) में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। यह परियोजना कुल 72,67,954 रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त त्रिवेणीगंज, प्रतापगंज, पथरा गोर्दे और भवानीपुर दक्षिण में भी ऐसे ही गोदाम बनाए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा देने के लिए पैक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं, जहाँ जेनेरिक दवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों से दूरदराज के ग्रामीणों को खासा लाभ मिल रहा है।
सहकारिता मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पैक्स को पेट्रोल पंप के लाइसेंस भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही सभी पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ एक ही स्थान पर मिल सके।
अपने संबोधन में उन्होंने कोसी क्षेत्र में रेलवे मंत्रालय द्वारा चल रहे विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया और कहा कि कोसी महासेतु जैसे प्रोजेक्ट पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता का परिणाम हैं। वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मिथिलांचल क्षेत्र के लिए अनेक विकास योजनाएं लाई जा रही हैं।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह भी बताया कि पिछली सरकार ने राज्य को दो एम्स की सौगात दी – एक पटना में और दूसरा दरभंगा में जो निर्माणाधीन है। इनसे सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, मधुबनी और दरभंगा जैसे जिलों को अत्यधिक लाभ मिलेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी उपस्थित थे।

Comment List