सोनभद्र :राहुल और सोनिया गांधी का पुतला फूंकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोक

सोनभद्र :राहुल और सोनिया गांधी का पुतला फूंकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग

कांग्रेसियों ने भाजपा पर किया प्रहार

अजीत सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 जिले के राबर्ट्सगंज स्वर्ण जयंती चौक पर एक दिन पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला फूंकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया।जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे और ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। एक घंटे तक चले हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर मामले को शांत कराया।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला फूंका था, जिससे आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन करने वाले भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर भारी हंगामा किया।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने में सफल रहे।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

वहां मौजूद एएसपी कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) चारु द्विवेदी और कोतवाल सत्येंद्र राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोककर वार्ता की और जल्द ही मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है। राहुल गांधी किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं और दलितों के अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।

मोदी सरकार और योगी सरकार बदले की भावना से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर हमारे नेताओं को परेशान कर रही हैं। भाजपा नेताओं ने हमारे नेताओं का पुतला फूंका, जिससे पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। यदि पुतला फूंकने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel