सुपौल में तेज रफ्तार सफारी की टक्कर से एक की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

सुपौल में तेज रफ्तार सफारी की टक्कर से एक की मौत

सुपौल

जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमनमा कैंप के पास एनएच-327ए पर रविवार को एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान वेलाटेढ़ा सिसौनी गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय मो. अली के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति 25 वर्षीय मो. सुभान बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल नेमनमा में पंचायत में शामिल होने के बाद वापस सिसौनी लौट रहे थे। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मो. अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मो. सुभान गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को घटनास्थल पर ही आग के हवाले कर दिया। हालांकि, सौभाग्यवश गाड़ी में सवार सभी लोग आगजनी से पहले सुरक्षित निकलकर भाग गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

घायल मो. सुभान को तुरंत सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक

किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया और एनएच-327ए पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रित कर ली गई।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार  Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel