बड़ी सफलता: एसएसबी सीमा चौकी नरपतपट्टी ने 1062.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया

सीमा पार तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, 45वीं बटालियन ने दिखाया दमखम

बड़ी सफलता: एसएसबी सीमा चौकी नरपतपट्टी ने 1062.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया

वीरपुर
 
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1062.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई 19 अप्रैल की रात करीब 11:15 बजे की गई, जब एसएसबी के जवान नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
 
IMG-20250420-WA0152

कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 221 से लगभग 4 किलोमीटर भारत की ओर, स्पर संख्या 2400 के सामने नदी पार रेत के बीच भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद उप निरीक्षक भाव सिंह तोमर के नेतृत्व में एक नाका दल गठित किया गया।

रात को चिन्हित स्थल पर पहुंचकर जवानों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग आधे घंटे की अथक तलाश के बाद सफेद रंग की 30 बोरियां बरामद की गईं, जिनमें कुल 506 पैकेट गांजा पाया गया। नारकोटिक्स डिटेक्शन मशीन से जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि सभी पैकेटों में गांजा ही है।


हालांकि, तलाशी के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए और कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद किए गए गांजा को जब्त कर थाना भपटियाही, सुपौल को सुपुर्द किया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

कमांडेंट गौरव सिंह के अनुसार, यह सफलता उनकी टीम की सतर्कता, निडरता और कठिन परिश्रम का परिणाम है। एसएसबी के जवान दिन-रात सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात रहकर तस्करी रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel