नगर पंचायत सोनभद्र डाला में सफाई व्यवस्था चरमराई, कचरे के ढेर से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

डाला नगर पंचायत में गन्दगी का अंबार, लोगों ने लगाया नगर पंचायत पर मनमानी का आरोप

नगर पंचायत सोनभद्र डाला में सफाई व्यवस्था चरमराई, कचरे के ढेर से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

डाला नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी नदारत

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

डाला/ सोनभद्र - नगर पंचायत सोनभद्र के डाला बाज़ार में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पूरे बाज़ार में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई के नाम पर नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ।

जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।बाज़ार के मुख्य मार्गों और गलियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है। दुकानों के सामने और आसपास गंदगी जमा होने से ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की नियमित रूप से उपस्थिति नहीं होती और न ही कचरा उठाने की कोई व्यवस्थित प्रणाली है।

इसके चलते पूरे बाज़ार में दुर्गंध फैली रहती है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। यह स्थिति नगर पंचायत की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहाँ सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है और आम जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। देखना यह होगा कि नगर पंचायत कब जागेगी और इस गंभीर समस्या का समाधान निकालेगी।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel