समय पर ऋण चुकाना जरूरी: लोन चुकाने से बनती है अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री - लीड बैंक प्रबंधक
सुपौल में MFIN द्वारा माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं से समय पर भुगतान की अपील
सुपौल- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी-एमएफआई (NBFC-MFI) कंपनियों के लिए शीर्ष नियामक संस्था माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) के तत्वावधान में सोमवार को सुपौल जिला समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिलाओं से विशेष अपील
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (DDM) मो. नयाज ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए खास तौर पर महिलाओं से अपील की कि वे अपनी आवश्यकता और भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर ही लोन लें और उसे समय पर चुकाएं।

27 माइक्रोफाइनेंस कंपनियां कार्यरत
कार्यक्रम में MFIN के रीजनल हेड संजय कुमार ने बताया कि सुपौल और समस्तीपुर जिले में कुल 27 माइक्रोफाइनेंस कंपनियां सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं, जो सभी आरबीआई द्वारा विनियमित हैं। उन्होंने कहा, “वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में कुछ अमान्य व्यक्तियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया गया है, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति बनी है। ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हो गया है।
शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध

वरिष्ठ उप समाहर्ता (बैंकिंग) द्वारा नागरिकों को जानकारी दी गई कि यदि उन्हें किसी प्रकार की शिकायत या समस्या हो, तो वे अपने ऋण दस्तावेज में दिए गए शिकायत निवारण नंबर या MFIN के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, जिला प्रशासन को भी विधिवत सूचना देने की अपील की गई।
डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित संस्थाओं को देने का आग्रह किया। यह कार्यक्रम MFIN द्वारा एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया।

Comment List