प्रधानमंत्री कल कानपुर को देंगे कई सौगातें,सभी तैयारियां पूरी 

भूमिगत मेट्रो,दो पावार प्लांट, सौ बैड के अस्पताल सहित कई सौगातें 

प्रधानमंत्री कल कानपुर को देंगे कई सौगातें,सभी तैयारियां पूरी 

 
कानपुर।
 
पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सीएसए ग्राउंड पर प्रस्तावित जनसभा को आठ फुट ऊंचे मंच से मेट्रो, पनकी और नेवयली पावर प्लांट, सौ बेड का अस्पताल सहित कई सौगातें देंगे। जनसभा का मंच आठ फुट ऊंचा, 64 फुट लंबा तो 32 फुट चौड़ा होगा।
 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस दिन को उत्सव जैसा माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भगवा रंगों,भाजपा के झंडों एवं स्वागत होर्डिंग्स से इस तरह शहर की गलियां सजाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि लगना चाहिए कि समूचा शहर एक उत्सव मना रहा है। श्रेणीबद्ध ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आवंटित श्रेणी के अनुसार बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी।
 
संत-महात्माओं एवं बटुकों को अग्रिम ब्लॉकों में विशेष स्थान दिया जाएगा। सभी को दिया जाएगा लंच पैकेट और पानी जनसभा में 40 हजार से अधिक के आने की उम्मीद है। सभी को लंच पैकेट और पानी की बोतल दी जाएगी। पहली बार पानी की बोतल का इंतजाम किया गया है।
 
वहीं, पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक भी पर्याप्त मात्रा में पानी और गुड़ का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जनसभा में 800 से अधिक बस और 1000 से अधिक कार के आने की संभावना है। जिसको लेकर सीएसए में दो स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी है। जहां 800 बस और 1000 कार खड़ा करने का इंतजाम होगा।
 
सवा दो घंटे कानपुर में रुकेंगे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। वह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल मैदान में विशाल जनसभा करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेल मैदान में जनसभा के लिए बन रहा विशाल पंडाल तैयार हो गया है। पंडाल में 30 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें कुर्सियां लगाने का काम चल रहा है।
 
वहीं, सोमवार को एसपीजी के निरीक्षण के बाद मंच बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। सीएसए कैंपस में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन पुराने हेलीपैड की मरम्मत का काम चल रहा है तो दो नए हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को अपराह्न सवा तीन बजे से सवा चार बजे के बीच जनसभा करेंगे। जनसभा स्थल के ठीक सामने विवि के दूसरे खेल मैदान में पहली बार दो नए हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं।
 
अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। दूसरे हेलीपैड पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री का
हेलीकॉप्टर उतर सकता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel