सहायक विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज का वेतन बाधित

लक्ष्य न पूर्ण करने पर होगी कठोर कार्यवाही -अपर जिलाधिकारी

सहायक विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज का वेतन बाधित

फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

अजीत सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश 

शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित फार्मर रजिस्ट्री का कार्य ग्राम पंचायतों में कृषकों के मध्य कैंप लगाकर किया जा रहा है जिसमे टीम /कैंप के सदस्य लेखपाल पंचायत सहायक , प्राविधिक सहायक कृषि , प्रेरक के रूप में ग्राम प्रधान , राशन डीलर रोस्टर के अनुसार किया जा रहा । 

जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से फोन के माध्यम से दिनांक 21.04.2025 को समय 12.45pm पर लाइव location के माध्यम से पता करवाने पर AdoAg Robertsganj क्षेत्र मे नही पाये गये तथा विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज में उनके द्वारा प्रभावी मॉनीटरिंग न करने से खराब प्रगति पायी गयी ।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

जिससे उनका अप्रेल का वेतन बाधित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा उप कृषि निदेशक को दिए गए तथा ग्राम बट्ट एवं लोहरा में कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया गया lउप कृषि निदेशक सोनभद्र द्वारा समस्त कृषकों से अपील की गई है कि वे अपनी 

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

किसान कैंप या CSC पर आधार, मोबाइल, खतौनी की प्रति ले जाकर फार्मर रजिस्ट्री अवश्य 30.04.2025 प्रत्येक दशा में बनवा लें अन्यथा PMKISAN/अन्य योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त होगा l

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel