ख़जनी: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक: पत्रकारों की समाज में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर जोर, पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव
सोशल मीडिया के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता की चुनौतियां विशिष्ट अतिथि रमेश शुक्ला(बीडीओ) खजनी
रिपोर्टर/रामअशीष तिवारी (ख़जनी)
राव ने स्थानीय पत्रकारों के मुद्दों का जवाब देते हुए कहा कि ग्रापए देश और प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है, जो अपने सदस्यों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहता है। उन्होंने संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि पद से अधिक संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के लिए कार्य करना महत्वपूर्ण है। बैठक में खजनी में ग्रापए के स्थाई कार्यालय निर्माण और ग्रामीण पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

विशिष्ट अतिथि बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल ने पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ गई हैं। उन्होंने पत्रकारों से नैतिक दायित्व और सामाजिक मूल्यों का पालन करने का आह्वान किया।अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष राम अशीष त्रिपाठी ने मासिक बैठकों की घोषणा की और सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान तहसील के पत्रकारों को पहचान पत्र (आईडी) वितरित किए गए।बैठक में संगठन उपाध्यक्ष गजेंद्र राम त्रिपाठी, महामंत्री शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री संतोष तिवारी,संगठन मंत्री उमेश दूबे,कोषाध्यक्ष अर्धचन्दरधारी राम तिवारी,
नन्हेंलाल यादव, सत्येंद्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, देवानंद, चंद्रकुमार सिंह सोनू, शक्ति ओम सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Comment List