भारत -नेपाल के वरीय अधिकारियों ने  की समन्वय बैठक 

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025, तटबंध की सुरक्षा और तस्करी पर हुई चर्चा

भारत -नेपाल के वरीय अधिकारियों ने  की समन्वय बैठक 

त्रिवेणीगंज ,सुपौल बिहार- सुपौल जिले के वीरपुर  स्थित कौशिकी भवन के सभागार में सुपौल के  जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को इंडो-नेपाल के वरीय अधिकारियों के बीच  समन्वय बैठक आयोजित की गई।  कौशिकी भवन में प्रवेश करने के क्रम में एसएसबी के जवानों ने बतौर अतिथि नेपाल  सुनसरी जिला के सीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया तथा दोनों  देशों के राष्ट्रगान को गया गया, फिर  औपचारिक तौर पर नेपाल से आये सभी पदाधिकारियों को भारतीय पदाधिकारी की ओर से पौधा देकर स्वागत  किया गया।
 
स्वतंत्र प्रभात
 
बैठक की शुरुआत सुपौल के जिलाधिकारी  कौशल कुमार ने  कहा  कि नेपाल और भारत का बेटी रोटी का सम्बन्ध है। हर तीन महीने पर यह बैठक होना अनिवार्य है। मुख्यतः अप्रैल महीने में जब बैठक होती है, तो चुनाव को लेकर बैठक आवश्यक है। हर साल कोसी नदी के तटबंध की सुरक्षा को लेकर बैठक होती है। इस साल चुनाव भी है जिसको लेकर बैठक महत्वपूर्ण है, 
 उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में जो बैठक हुई थी उसमे बैठक के बाद नेपाल की ओर से काफ़ी सहयोग मिला था। यहीं वजह है कि 2024 में चुनाव शांतिपूर्ण हुआ था। चुनाव के दौरान बॉर्डर को सील करने की बात कही गई। थाना और सबडिवीजन स्तर पर मासिक बैठक लगातार होती है। शराब को लेकर चर्चा की गई।
 
स्वतंत्र प्रभात
 
डीएम ने कहा कि चुनाव से पहले शराब के अवैध तस्करी को लेकर समस्या आती है। शराब को लेकर अपने स्तर से भी तैयारी करें।इसमें  एसएसबी की अच्छी भूमिका रहती है। कोसी नदी के तटबंध के सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। फ्लड सीजन 1 जून से 31 अक्टूबर तक समस्या रहती है, पिछले दो साल में कोसी नदी ने कहर बरपाया है। तटबंध में टूट होती है, पिछले साल 6.61 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज आया था। कोसी नदी के बराज के ऊपर से पानी बहने लगा था। इसलिए तटबंध की सुरक्षा  नेपाल और भारतीय दोनों हीं क्षेत्र में सुरक्षा जरुरी है।  उन्होंने में सप्तरी जिले के प्रशासन को धन्यवाद दिया क्योंकि  बाढ़ के दिनों में ससमय सप्तरी जिला प्रशासन ने कोसी नदी पर यात्रा के दौरान बंद किया था।
 
एसपी शैशव यादव ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिये सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा जरुरी है। नेपाल के क्षेत्र से शराब की तस्करी होती है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। अभी चुनाव में छह महीने शेष है। इसलिए यह अंतर्राष्ट्रीय बैठक आवश्यक है। पिछले वर्ष भी बैठक हुई थी जो सकारात्मक रहा। बैठक के बाद चुनाव के दौरान काफ़ी सहयोग मिला।
 
बैठक में नेपाल के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए एसपी शैशव यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है और नेपाल में शराब बंदी नहीं है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में लाइसेंस के बाद हीं शराब के दुकानदार खोलने की अनुमति दें। बोर्डर क्षेत्र में इसपर ख़ास निगरानी की जाय, हमारे जिले में शराब आने के तीन तरीके हैं। नेपाल, बंगाल और झारखण्ड से शराब आते हैं।
 
सोशल मिडिया हमारे लिये जरुरी है लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी है। सोशल मीडिया के द्वारा नकारात्मक खबरों के दुष्प्रचार से परेशानी बढ़ती है। शराबबंदी के लिये नाका जरुरी है। सीमा से जुड़े भाग में 500 मीटर पर नाका लगाना जरुरी है। जिसमे लगातार जांच जरुरी है। थाना और सबडिवीजन स्तर पर मासिक बैठक करने की सलाह भी दी गई। निर्मली और वीरपुर दोनों अनुमंडल नेपाल की सीमा से जुडा है, निर्मली, सप्तरी और वीरपुर, सुनसरी जिले के अंतर्गत आता हैं।
नेपाल के पदाधिकारियों ने बाढ़ अवधि के दौरान और चुनाव के दौरान आपसी सहमति जताते हुए मदद का भरोसा जताया।
 
IMG-20250423-WA0011
 
बैठक में नेपाल  की ओर से सुनसरी सीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सप्तरी सीडीओ भोला दहाल, सुनसरी सहायक सीडीओ विश्वराज नेपाल, सुनसरी एसपी सुमन कुमार तिमसीना, सप्तरी एसपी धकेन्द्र ख़ातिवारा, सुनसरी एपीएफ एसपी निर्मल कुमार थापा, सप्तरी एपीएफ एसपी ज्ञानमानी पौड़ेल, सुनसरी सहायक अनुसन्धान पदाधिकारी तुलसी कट्टेल, सप्तरी सहायक अनुसन्धान पदाधिकारी सुरेंद्र कोइराला, सुनसरी कस्टम पदाधिकारी राधेश्याम दहाल, कोसी वनटप्पू क्षेत्र के वार्डन भूपेंद्र प्रसाद यादव, कोसी योजना के विराटनगर लाइजन पदाधिकारी चेतनया प्रसाद सितोला के साथ साथ भारतीय प्रभाग से डीएम व एसपी के अलावे चीफ इंजिनियर वरुण कुमार, सुप्रीटेडिंग इंजीनियर संजय कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार,
 
निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, निर्मली एसडीएम राजू रमण कुमार, एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पाण्डेय, मनोज कुमार सहनी, एसएसबी 45 वी बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह,बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, मनरेगा पीओ राजेश रमण, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के साथ साथ सामान्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel