स्कॉर्पियो और मैजिक की आमने-सामने की जोरदार  टक्कर में दो सगे भाई गंभीर रूप से हुये जख्मी

एक की हालत चिंताजनक ,रेफर 

स्कॉर्पियो और मैजिक की आमने-सामने की जोरदार  टक्कर में दो सगे भाई गंभीर रूप से हुये जख्मी

त्रिवेणीगंज ,सुपौल बिहार
 
थाना क्षेत्र के गम्हरपुर में गुरुवार तड़के एक  सड़क हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसा पिपरा-त्रिवेणीगंज सीमा के पास एनएच 327ई पर उस वक्त हुआ,जब बारात से लौट रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और दूध की सप्लाई कर सुपौल लौट रही एक टाटा मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।घटना सुबह  की बताई जा रही है। टक्कर इतना जोरदार था  कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए,जबकि स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
 
घायलों की पहचान  पथरा दक्षिण वार्ड 3 निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र पिंटू कुमार (32वर्ष) और मुकेश यादव (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और दूध की आपूर्ति का कार्य करते हैं।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भाई  सुधा डेयरी सुपौल  से दूध लेकर त्रिवेणीगंज आए थे।
 
यहां से दूध वितरण कर वे वापस लौट रहे थे,तभी गम्हरपुर के पास पिपरा की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ( बीआर 11 पीए 7902 )ने  उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने पिंटू कुमार की स्थिति गंभीर देख उसे तुरंत बाहर रेफर कर दिया, जबकि उसके छोटे भाई मुकेश का इलाज कर परिजनों ने घर ले गए। परिजनों ने बताया कि पिंटू की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और उसे सुपौल के एक निजी अस्पताल से भी आगे रेफर कर दिया गया है।
 
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel