हथियारके बल पर  चार अपराधियों ने  बाइक,मोबाइल और नकदी लूटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

हथियारके बल पर  चार अपराधियों ने  बाइक,मोबाइल और नकदी लूटी

 त्रिवेणीगंज ,सुपौल - बिहार
 
पुलिस के कड़े इंतजाम को चुनौती देते हुए अपराधियों ने नगर परिषद  क्षेत्र के मलहनमा मोड़ के समीप नवटोलिया वार्ड 8 में बुधवार रात तकरीबन  साढ़े आठ बजे चार  हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक से बाइक,मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। पीड़ित युवक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम वार्ड  2,परवाहा निवासी कुलानंद यादव के पुत्र अश्विनी उर्फ संतोष कुमार के रूप में हुई है।
 
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर ( बीआर 50 यू 9589) बाईक से जरेला गांव जा रहे थे।मलहनमा मोड़ से कुछ दूरी पर नवटोलिया के पास दो बाइक पर  सवार चारअपराधियों ने ओभर टेक कर  पीछे से कॉलर पकड़ उसे चलती बाइक से गिरा दिया और मारपीट करने के बाद बाइक,एक सैमसंग ए 14 मोबाइल और पर्स लूट लिया।
 
पर्स में आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज और अठारह सौ नकद थे। अपराधी बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की टीवीएस अपाचे और काले रंग की बजाज पल्सर 220 सीसी बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
 
 थानाध्यक्ष ने रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत परकेस दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel