चलती बाइक से गिरी महिला,सिर में लगी गंभीर चोट

हालत चिंताजनक ,किये गए रेफर 

चलती बाइक से गिरी महिला,सिर में लगी गंभीर चोट

 त्रिवेणीगंज,सुपौल बिहार
 
प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र के बघेली में गुरुवार को  एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला बाईक से गिरकर  गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना  सुबह त करीबन साढ़े नौ बजे एनएच 327ई पर बघेली  कब्रिस्तान के पास घटी ,बाईक से गिरकर गम्भीर रूप से  घायल महिला की पहचान बघेली निवासी मोहम्मद हकीम की 45 वर्षीय पत्नी बीबी इशरत के रूप में हुई है। घायल महिला के पति मोहम्मद हकीम ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी,  वे उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। इसी दौरान कब्रिस्तान के समीप पहुंचने पर बीबी इशरत को चक्कर आ गया और वे चलती बाइक से असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel