आतंकी हमले के खिलाफ आइसा का कैंडल मार्च व प्रतिरोध सभा, गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
"आतंकवाद मुर्दाबाद" और "गृह मंत्री इस्तीफा दो" जैसे नारों के साथ हुआ
जितेन्द्र कुमार राजेश
त्रिवेणीगंज सुपौल बिहार-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) द्वारा आज जोरदार प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च प्रखंड प्रभारी रामाशीष कुमार के नेतृत्व में अनूपलाल यादव महाविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर मेलाग्राउंड होते हुए पुरानी बैंक चौक तक पहुँचा, जहाँ शहीद पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया।

कैंडल मार्च के बाद प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने सवाल उठाया कि बैसरन घाटी में 2000 से अधिक पर्यटकों की मौजूदगी के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे। उन्होंने कहा कि सरकार इस हमले की आड़ में धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है, जबकि देशवासी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव डॉ. अमित चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, तब सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर सरकार की नीति विफल रही है और जवाबदेही तय होनी चाहिए।

माले जिला सचिव जयनारायण यादव और खेग्रामस जिला सचिव जन्मेजय सिंह राई ने भी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार केवल भाषण और जुमलों तक सीमित रह गई है। उन्होंने भी गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की गंभीर विफलताओं को शर्मनाक बताया।

इस मौके पर सुनील कुमार, अनुपम कुमार, शशिकांत कुमार, विवेक कुमार, मंजेश कुमार, राजू सिंह राई, अभिनन्दन, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार, दिलखुश कुमार, दिलशाद आलम, शिवशंकर, आदर्श कुमार, सावन, रौशन, अमित, सुनील, अभिनव, आनंद, नीतीश, सोनू, लल्टू, कृष्णाशिव, गौरव, सत्यम, राजकिशोर, प्रवीण, सुभाष, राजा, गौतम, प्रवेश, कपिल, हरिओम, सुमन, आशीष, अभिषेक, जयकुमार सहित दर्जनों आइसा कार्यकर्ता शामिल थे।

Comment List