पहल गांव  में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पाकिस्तान का पुतला!

पहल गांव  में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पाकिस्तान का पुतला!

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में गुरुवार को करछना तहसील में अधिवक्ताओं ने हमले में मारे गये सभी पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर कर आंदोलन करते हुए प्रदर्शन किया।
 
भारत के प्रधानमंत्री एवं देश के रक्षामंत्री से मांग की गई सरकार इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे और आतंकवादी को जड़ से मिटाने का काम करें कब तक बेगुनाहों की जान की बाजी लगाकर खिलवाड़ होता रहेगा इसे खत्म करना चाहिए!
 
इस मौके पर करछना तहसील के बारे एसोसिएशन अध्यक्ष चिन्ता मणि शुक्ल महामंत्री हंसराज सिंह उपाध्याय अभिषेक सिंह, इंद्रेश शुक्ला के साथ हजारों की संख्या में अधिवक्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और एस डीएम करछना तपन कुमार मिश्रा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया और सरकार से मांग की गई की इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान की जाय यही उन मृत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel