विद्युत विभाग की लापरवाही से करेंट लगने से किसान की भैंस की मौत , किसान ने विभाग से की मुवावजे की मांग 

विद्युत विभाग की लापरवाही से करेंट लगने से किसान की भैंस की मौत , किसान ने विभाग से की मुवावजे की मांग 

निगोहां- निगोहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगटैया के मजरा बैरी में अचानक ट्रांसफार्मर से  हाई टेंशन लाइन के तार टूट जाने के कारण वहीं एक दुधारू भैंस पर गिर पड़ी जिसे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना कर लाइन बंद कराई निगोहा सब स्टेशन का अतिरिक्त चार्ज देख रहे अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा ने तार को सही कराया और भैंस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी बैरी निवासी किसान इंदल रावत पुत्र स्व रामदीन ने बताया की भैंस की कीमत लगभग लगभग 80 हजार रुपए के आसपास थी भैंस प्रतिदिन 8 लीटर के हिसाब से दूध देती थी जिससे परिवार का पालन पोषण का होता था
 
आज अपनी भैंस को चराने के बाद वापस ला रहे थे कि भैंस ट्रांसफार्मर  के पास पहुंची तेज हवा के कारण लाइन से तार टूट कर भैंस पर जा गिरा जिससे भैंस की मौके पर मौत हो गई  कई बार बिजली विभाग में फोन करने पर भी फोन नहीं उठा बड़ी देर बाद जब फोन उठा तब जाकर सप्लाई बंद की गई क्षेत्र में कई जगह पर बगैर सेफगार्डिंग की 11000 की लाइन के तार गए एवं जर्जर है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने देखने को मिली बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का भी आरोप किसान ने किया है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel