जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने कुणाड़ी देवी धाम में की पूजा-अर्चना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर पुजारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने की प्रसन्नता व्यक्त
कुण्डारी देवी धाम में पूजा अर्चन
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज सुदूरवर्ती क्षेत्र के कुणाड़ी गांव स्थित प्रसिद्ध श्री कुणाड़ी देवी धाम मंदिर का दौरा किया। अधिकारियों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर मंदिर के पुजारी और अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के पुजारी से सीधे बातचीत की और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Comment List