पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या 

टूण्डला के मोहम्मदाबाद के बाजार में वारदात को दिया अंजाम ,पुलिस अफसर फोर्स संग पहुंचे, हत्यारों की तलाश

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या 

गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी पर किया पथराव,तनाव के चलते पुलिस अलर्ट, फोर्स तैनात

विवेक शर्मा टूण्डला

टूण्डला-

गांव मोहम्मदाबाद के मुख्य बाजार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई वारदात से नागरिकों में आक्रोश फैल गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव हटाने का प्रयास किया,भीड़ ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ने की कोशिश की। इस पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

इसके बाद हालात बिगड़ गए। खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ समझा-बुझा कर शांत किया। थाना टूण्डला के गांव मोहम्दाबाद निवासी पप्पू कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पुरानी रंजिश चल रही थी।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

शनिवार सुबह 10.15 बजे करीब पप्पू घर से निकले, तभी पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्यारोपयों की तलाश कर रही है।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

इस बीच पुलिस ने मौके से शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया पुलिस ने बल प्रयोग किया तो गुस्साई भीड़ ने पत्थर बाजी की।

इसके बाद भगदड़ मच गई। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, थाना प्रभारी टूण्डला कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस गुस्साई भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel