पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

गिरफ्तार बदमाश सराफा दुकानदार हरिओम सोनी को गोली मारकर जेवरात से भरा झोला लूट कर भागे थे

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

2 फरवरी को व्यापारी नेता प्रतीक  शर्मा की रीता के गले की चेन लेकर भागे थे बदमाश।

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर अंबारा पश्चिम मोड़ के पास बृहस्पतिवार की देर रात  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास अवैध तमंचे व लूट का माल बरामद किया है। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं।
 
अन्य बदमाशों ने गत वर्ष 2 सितंबर को हरिओम सोनी को गोली मारकर जेवरातों से भरा झोला छीन कर भागे थे। वहीं गत 2 फरवरी को जीवनदीप टॉकीज के निकट कस्बा निवासिनी रीता शर्मा के गले की चेन झपट्टा मारकर भाग गए थे। पुलिस चेकिंग के दौरान एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन संदिग्ध बाइक सवारों को घेर लिया।
 
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आदित्य वर्मा निवासी जूही थाना, मिलिट्री कैंप, कानपुर के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल आदित्य के साथ दो और बदमाश दीपक कश्यप उर्फ राजेश उर्फ मोनू व अंकित उर्फ पवन पुत्र किशोरी लाल निवासी रतनपुर कॉलोनी, थाना पनकी कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
आरोपियों के पास से 20.9 ग्राम पीली धातु 245 ग्राम सफेद धातु, एक चेन, कान के जेवर व दो 315 बोर के तमंचे, एक खाली कारतूस, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घटना में घायल बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
 
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस की पूछताछ में तीनों बदमाशों ने कस्बा और आसपास के इलाकों में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस अधीक्षक डॉ जसबीर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। इनका गैंग लूट छिनैती, डकैती को अंजाम देता था। यह बदमाश मुख्य रूप से सुनारों और महिलाओं को टारगेट करते थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel