एसीपी से शिकायत कर बुजुर्ग ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार
.....(एसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के दिये निर्देश)
On
.....(बिल्डर ने हरकंशगढी में किसान की पुश्तैनी जमीन पर रजिस्ट्री कर बेच दिये प्लाट,अब कब्जा करने की कोशिश में जुटा)
मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी। एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत करते हुये किसान ऋषभ जैन निवासी ओमनगर आलमबाग ने एसीपी से करते हुये बताया मोहनलालगंज तहसील के हरकंशगढी में उनकी गांटा स०-219/222/223 पुश्तैनी जमीन है ओर गांटा स०-224 में विक्रय अनुबंध के आधार पर 1995 से काबिज है।
उनकी पुश्तैनी जमीनो के बगल में कुछ एक किसानो की जमीने खरीदकर एक बिल्डर ने प्लाटिंग करते हुये काफी प्लाट काटकर बेचे है।उक्त बिल्डर ने उसकी पुश्तैनी जमीन में प्लाट दिखाकर रजिस्ट्री कर कब्जा करने की कोशिश की जब विरोध किया तो बिल्डर व उसके गुर्गो ने जमीन पर दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी,पूरे मामले की चार महीने पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में करते हुये कार्यवाही की मांग की थी
जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम ने जमीन की नाप कराकर कब्जे से मुक्त कराये जाने के आदेश दिये थे,लेकिन कभी राजस्व व कभी पुलिस टीम ना होने की बात कहकर जमीन की नाप नही करायी गयी,जब उसने पूरे मामले की 26मार्च को मंडलायुक्त डाॅ रोशन जैकब से करते हुये बिल्डर के कब्जे से जमीन को बचाने की गुहार लगायी तो उन्होने पु:न मोहनलालगंज एसडीएम को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर शिकायत का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।लेकिन एसडीएम ने जमीन का धारा-80होने के चलते बिना न्यायालय के आदेश के पैमाईश किये जाने से मना कर दिया।जिसके चलते मनबढ बिल्डर जमीन पर बराबर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
पीड़ित ने शनिवार को एक बार फिर से थाना समाधान दिवस में शिकायत करते हुये बिल्डर पर कार्यवाही की मांग की लेकिन उसे निराशा हाथ लगी।दूसरी शिकायत बुजुर्ग देवी दयाल वर्मा ने करते हुये बताया उन्होने अपनी गांढी कमाई से जुटाये पैसो से 2010में जैतीखेड़ा गांव में किसान कल्लू से कृषि योग्य जमीन खरीदी थी लेकिन दाखिल खरीज नही कराया था.2017 में किसान कल्लू की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उक्त जमीन बेटे मोलहे, अलीजान व पत्नी रशीदाबेगम के नाम वरासत चढ गयी जिसके बाद उक्त सभी ने जमीन पर कब्जा कर लिया,न्यायालय के आदेश पर 28अगस्त2024 को खतौनी से उक्त सभी का नाम खरीज कर बैनामें के आधार पर उसके नाम खतौनी में चढ गयी।
तब से उक्त सभी का जमीन से कब्जा हटाने के लिये तहसील समेत थाने में दर्जनो शिकायते करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण कराये जाने के आदेश दिये।तीसरी शिकायत अमित कुमार निवासी कनकहा ने करते हुये बताया बीते गुरूवार की देर रात उसके बहनोई नीरज निवासी बाजूपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ से मजदूरी कर अपनी बाइक से कनकहा स्थित ससुराल आ रहे थे तभी बिंदौवा गांव के पास उन्हे चक्कर आ गया ओर वो बेहोश हो गये अगले दिन सुबह जब उन्हे होश आया तो बाइक व मोबाइल गायब था।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को जांच कर कार्यवाही किये जाने के आदेश दियें।
थाना समाधान दिवसो में नही पहुंचे तहसील अफसर....
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही प्रदेश के सभी थानो में आयोजित होने वाले समाधान दिवसो में राजस्व विभाग के अफसरो को पहुंचकर शिकायत सुनने के निर्देश दे रखे है.लेकिन सीएम का आदेश राजधानी में ही धराशायी है,शनिवार को गोसाईगंज,नगराम,निगोहां व मोहनलालगंज थानो में आयोजित समाधान दिवसो में सुबह दस बजे से लेकर एक बजे तक कोई भी तहसील अफसर शिकायते सुनने नही पहुंचा,केवल खानापूर्ति के लिये राजस्वकर्मियो को भेज दिया गया।इस दौरान राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायते लेकर पहुंचे फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।सोशल मीडिया पर अफसरो के समाधान दिवस में ना पहुंचने की खबर व फोटो वायरल हुयी जिसके बाद एसडीएम अंकित शुक्ला ने डेढ बजे के करीब मोहनलालगंज थाने में शिकायते सुनने पहुंचे ओर निगोहां थाने में नायाब तहसीलदार ने पहुंचकर शिकायते सुनी लेकिन नगराम व गोसाईगंज थानो में समाधान दिवस की समाप्ति तक कोई भी तहसील अफसर नही पहुंचा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List