पहलगाम घटना में मारे गए शहीदों को याद करते हुए निकल गया कैंडल मार्च

पहलगाम घटना में मारे गए शहीदों को याद करते हुए निकल गया कैंडल मार्च

स्वतंत्र प्रभात
 
 हरैया सतधरवा बलरामपुर हरैया बाजार में पहलगाम की घटना में मारे  गए शहीदों को याद करते हुए उनकी स्मृति में सैकड़ों बाजारवासियो की मौजूदगी में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 
समाजसेवी अक्षय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते "पहलगाम की घटना से देश बहुत दुखी है, कारगिल से कन्याकुमारी तक यह दुख एक जैसा है। यह हमला देश पर नहीं भारत की आत्मा पर हमला है। उन आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देंगे हमारे देश के जवान।" 
 
आज इस कैंडल मार्च में रामबाबू तिवारी, विशाल कसोधन, राजन गुप्ता,राहुल कसौधन, दीपक कुमार ,चमन कसौधन ,सोनू कसौधन ,आदित्या गिरी ,हर्षित पटवा ,शिवम् पटवा ,दीपक कसौधन शोभित मौर्या शोभित श्रीवास्तव सौरभ पटवा व सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel