प्रेस क्लब डाला ने किया आतंकवादी घटनाओं की घोर निंदा, शोकसभा का आयोजन।

पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना काफी निंदनीय है और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग- मनोज तिवारी

प्रेस क्लब डाला ने किया आतंकवादी घटनाओं की घोर निंदा, शोकसभा का आयोजन।

डाला प्रेस क्लब ने किया आतंकवादी घटना की घोर निंदा

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी घटना को लेकर प्रेस क्लब डाला सोनभद्र के समस्त पत्रकारों द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए मृतक परिजनों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए डाला शहीद स्थल पर शोक सभा का आयोजन डा ए के गुप्ता (रौनियार) की अध्यक्षता में हुई, सभा का संचालन ईश्वर जायसवाल ने किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा ए के गुप्ता महामंत्री ने कहा कि देश में रहने वाले सभी लोग हमारे परिवार है, धर्म पूछ कर लोगों की हत्या करना यह कौन सी बात है, यह तो कायराना हरकत है, ऐसे आतंकवादियों को सरकार को चुन चुन कर सबक सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

शशि चौबे अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब के सभी पत्रकार ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करते हैं, सरकार शक्त कार्रवाई करें, सभी लोग साथ हैं, ऐसे आतंकवादियों को सरकार सबक सिखाएं। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

मनोज तिवारी संरक्षक ने कहा कि इस तरह की घटना से देश पूरी तरह से आहत हुआ है। इस तरह की घटना काफी निंदनीय है, ऐसे आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की जाती है।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

उक्त अवसर पर डा ए के गुप्ता (रौनियार), मनोज तिवारी, शशि चौबे, शाहनवाज शाह, अभिषेक शर्मा, शोएब खान, ईश्वर जायसवाल, संजय केसरी, संतोष सिंह, मंटू शर्मा, मिथिलेश भारद्वाज, मनोज चौरसिया, सोनू पाठक, कैलाश बिहारी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel