घर से निकली बालिका छह दिन बाद भी लापता, परिजनों में चिंता की लहर
बालिका को पता करना पुलिस के लिए चुनौती
करमा थाना क्षेत्र का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
करमा थाना क्षेत्र के ऐलाही गांव से एक ग्यारह वर्षीय बालिका, निशा पुत्री मखादू, बीते 20 अप्रैल को शाम लगभग पांच बजे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से निकल गई। छह दिन बीत जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों में गहरी चिंता और बेचैनी व्याप्त है।
परिजनों ने अपनी ओर से बालिका की हर संभव तलाश की है। उन्होंने अपने सभी ज्ञात नातों-रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर व्यापक खोजबीन की, लेकिन निशा का कोई सुराग नहीं मिल सका है। अपनी सभी कोशिशों के विफल होने के बाद, आखिरकार बेबस और परेशान परिवार ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है और निशा की गुमशुदगी की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है। एक छोटी बच्ची का इस तरह अचानक लापता हो जाना कई सवाल खड़े करता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे निशा के सकुशल घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, छह दिन बीत जाने के कारण बालिका का पता लगाना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें निशा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करें।यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ाती है।
मासूम बच्ची के लापता होने से परिजनों पर जो मानसिक और भावनात्मक दबाव है, उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। सभी की यही कामना है कि निशा जल्द से जल्द सकुशल अपने घर लौट आए।

Comment List