ऑपरेशन त्रिनेत्र फिर बना मददगार, थाना सजेती पुलिस द्वारा बिछड़े दो बच्चों को परिवार से मिलाया गया

थाना सजेती पुलिस की हर तरफ हो रही जमकर तारीफ 

ऑपरेशन त्रिनेत्र फिर बना मददगार, थाना सजेती पुलिस द्वारा बिछड़े दो बच्चों को परिवार से मिलाया गया

कानपुर। कमिश्नरेट में अपहृताओं , गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन तलाश के तहत आज दिनांक दौराने गश्त,  सुबह यमुना पुल के पास थाना क्षेत्र सजेती में पीआरवी / डायल 112 को दो बालक यमुना पुल के पास हाइवे किनारे भटकते हुये मिले जिन्हें पीआरवी द्वारा थाना सजेती पर लाकर बैठाया गया तथा दोनों बालकों से उनके परिजनों के बारे में पूंछताछ की गयी।
 
नाम, पता पूंछा गया तो उन्होने अपने नाम आशी उम्र 2.5 वर्ष व शिवांस उम्र 3 वर्ष बताया तथा माता पिता के नाम किरन व अनिल बताया। गांव का नाम पूंछा गया तो नहीं बता पा रहे थे। उक्त दोनों बच्चे अपने घर से खेलते हुए भटककर यमुना पुल के पास पहुंच गये थे जिन्हें थानाध्यक्ष
 
सजेती द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हुये टीम गठित की गयी तथा सोशल मीडिया व चौकी व हल्का प्रभारियों के माध्यम से उनके सम्बन्धित गांव व मजरों में ग्राम प्रधानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को सूचना दिलाते हुये बच्चों की फोटो दिखाते हुये परिजनों की तलाश करायी गयी।
 
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाना सजेती पुलिस द्वारा उक्त दोनों बालकों के परिजनों को ढूंढ निकाला जो ग्राम बगरिया के रहने वाले आशीष कुमार यादव की पुत्री आशी व अनिल यादव का पुत्र शिवांस होना पाया गया जो अपने बाबा प्रभूदयाल की दुकान से खेलते हुये रास्ता भटककर हाइवे पर यमुना नदी किनारे आ गये थे । दोनों मासूमों को जब उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। तो उनके परिजनों द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुये थाना सजेती पुलिस की हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel