साकेत में हजारों लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ रविवार को दिल्ली में अनेक हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। आतंकियों ने 28 पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया। उन्हें कलमा पढ़ने को कहा और गोलियों से भून दिया गया।
इस करतापूर्ण घटना का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है। लोग देश भर में प्रदर्शन करके पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में समस्त हिंदू समाज द्वारा साकेत पीवीआर पर भव्य प्रदर्शन करके पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस आतंकी हमले के विरोध में रविवार की शाम साकेत नगर के मुख्य मार्गो से त्रिवेणी आक्रोश मार्च निकाला गया।
मार्च की शुरुआत राधा कृष्ण विद्या निकेतन पुष्प विहार सेक्टर 3, शिव मंदिर पुष्प विहार सेक्टर 1 और लाडो सराय गांव से होते हुए डी ब्लॉक साकेत पर तीनों मार्चो का एक त्रिवेणी संगम बना और अंतिम स्थान अनुपम पीवीआर साकेत पहुंचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पुतले को महिलाओं ने जूते मारकर जलाया। बैनर और तख्ती लेकर लोगों ने मार्च किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान मांगे बदला, न राज्य पूछा, न भाषा पूछा, ना जाति पूछा केवल धर्म पूछा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता आदि के नारे लगाये ।
इसमें साकेत नगर के युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल हुए । मौके पर लोगों ने 28 पर्यटकों की हत्या की घोर निंदा की। कालका जी जिला प्रचार प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि 1000 से अधिक लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया । आक्रोश मार्च रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन लाडो सराय के अध्यक्ष देवेंद्र सेजवाल के निर्देशन में निकाला गया।
और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई । सभी लोगों ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की और लोगों ने कहा कि यह बार-बार मानवता को कलंकित करने वाली घटना है । इस कायराना और बर्बर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। इस प्रदर्शन के आयोजकों में से एक अतुल जी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब-जब आतंकवादी घटनाएं होती है तब देखा जाता है कि एक धर्म विशेष के लोग इन घटनाओं में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुओं को एक दूसरे का सम्मान करना होगा। इसके अलावा हिंदुओं को एक वर्ग विशेष का आर्थिक बहिष्कार करना होगा और कोई भी वस्तु हिंदू उन लोगों से ना खरीदें। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार और आम लोगों को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि जेहादी कट्टरपंथियों द्वारा यह हिंदुओं पर किया गया हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस्लामिक जिहाद और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा लोगों ने कहा कि कश्मीर में मजहबी आतंकवाद का समूल नाश भारत सरकार को करना होगा।
बाजार और क्षेत्र के युवाओं ने जमकर आक्रोश दिखाया। त्रिवेणी मार्च का अंतिम श्रद्धांजलि सभा और श्रद्धासुमन अर्पित करके श्री हनुमान चालीसा के पाठ कर किया गया । उनके परिजनों के लिए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी। साकेत नगर के इस आक्रोश मार्च में नगर कार्यवाह अतुल और आर डब्लू ए, धार्मिक संगठन, मंदिर समिति, बीजेपी, वीएचपी, बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List