जेएनयूएसयू चुनाव 2024-25 में वामपंथी गठबंधन की शानदार जीत, आइसा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बिहार के अररिया जिले के निवासी कामरेड नितीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की

जेएनयूएसयू चुनाव 2024-25 में वामपंथी गठबंधन की शानदार जीत, आइसा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल,बिहार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) 2024-25 के चुनाव परिणाम 28 अप्रैल की सुबह घोषित किए गए, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के संयुक्त वामपंथी पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया।बिहार के अररिया जिले के निवासी कामरेड नितीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि पटना की रहने वाली कामरेड मुंतहा फातिमा ने महासचिव का पद अपने नाम किया। उपाध्यक्ष पद पर कामरेड मनीषा ने विजय प्राप्त की।

5bc3b57b-a625-4957-abad-8c71f3fd4967
चुनाव परिणामों के बाद आइसा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में अबीर लगा कर और जोरदार नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया।इस मौके पर आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा कि, "वामपंथी छात्र संगठनों ने एक बार फिर जेएनयूएसयू में अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित किया है। हालांकि दक्षिणपंथी ताकतों के हमले लगातार जारी हैं। यह चुनाव जेएनयू में हो रहे संरचनात्मक बदलावों, खासकर आरएसएस-बीजेपी समर्थक शिक्षकों की बढ़ती भर्ती, के बड़े संदर्भ में हुआ।"

5e645b47-8d1b-4d85-a721-5b57dd98f194
उन्होंने आगे कहा कि एआईएसए और डीएसएफ ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जबकि एसएफआई और एआईएसएफ ने अलग गठबंधन बनाया, जिससे वामपंथी वोटों में बिखराव हुआ। इसके बावजूद, छात्र समुदाय ने वामपंथी प्रगतिशील राजनीति को समर्थन दिया।संतोष कुमार सियोटा ने कहा, "यह जनादेश न केवल नई शिक्षा नीति के खिलाफ है, बल्कि भारतीय संविधान, देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे की रक्षा तथा आरएसएस-बीजेपी-एबीवीपी के सांप्रदायिक फासीवादी एजेंडे के खिलाफ भी है। जेएनयूएसयू, वामपंथी नेतृत्व में, आगे भी फासीवादी ताकतों का मुकाबला करेगा।"

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

1758ff6e-8ee4-45ff-995c-6916944cec4d
कार्यक्रम में आइसा सचिव डॉ. अमित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सरदार, रामाशीष कुमार, अभिनंदन कुमार, मनीष, शिव कुमार, अशिफ, नीतीश, अभिषेक जुबेर, पंकज, सत्यम, अमरजीत, शुभम, कपिल, हरिओम, सुमन, अवनीश, महेश, दिलखुश, सौरव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel