जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई
जितेन्द्र कुमार राजेश
सुपौल, बिहार-- समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक सोमवारीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान न्यायालय संबंधी लंबित वादों की समीक्षा, "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड, CPGRAM, जिला जनता दरबार सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
बैठक में राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, सुधीर कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, विनय कुमार साह, बंदोबस्त पदाधिकारी, सुपौल, सिविल सर्जन सुपौल सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु तत्परता से कार्य करें और जनता के विश्वास को मजबूत करें।

Comment List