ओबरा के पत्रकारों ने पहलगाम आतंकवादी घटनाओं की कड़ी निंदा की, शोकसभा का आयोजन
शोकसभा का आयोजन बुधवार को 11.00 बजे कमल पेट्रोल टंकी पत्रकार कार्यालय पर
ओबरा नगर क्षेत्र अन्तर्गत शोकसभा का आयोजन
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थनीय पत्रकारों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। इन कायराना हमलों में निर्दोष नागरिकों की जान जाने पर गहरा दुख और क्षोभ व्यक्त किया जाएगा।इस दुखद घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करने के लिए ओबरा के पत्रकारों द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया जाना है।
सभी पत्रकार बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता और संवेदना प्रकट करें। शोकसभा का आयोजन बुधवार की सुबह 11:00 बजे कमल पेट्रोल टंकी के सामने स्थित पत्रकार कार्यालय पर किया जाएगा।
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी।ओबरा के पत्रकार समुदाय ने इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का निश्चय किया है।

Comment List