अभिषेक सिंह ब्लाक अध्यक्ष व ,दिनेश प्रताप सिंह महामंत्री निर्विरोध मनोनीत
विकासखण्ड मोहनलालगंज में ग्राम विकास अधिकारी संघ कार्यकारिणी का निर्विरोध हुआ गठन।
विनीत कुमार मिश्रा
जिला संवाददाता
लखनऊ।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड मोहनलालगंज में स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई सभागार में ग्राम विकास अधिकारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति एवं निर्विरोध रूप से किया गया। बैठक की प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में एडीओ (आईएसबी) अवध बिहारी की उपस्थिति रही, जिन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया।

ब्लाक की नवगठित कार्यकारिणी में अभिषेक सिंह को अध्यक्ष, दिनेश प्रताप सिंह को महामंत्री, सरला वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शशांक शुक्ला को प्रवक्ता, पंकज वर्मा को संरक्षक , राजेश सिंह को जनपद प्रतिनिधि, विनय सागर को कोषाध्यक्ष, बृजेश कुमार थारु को संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार यादव को ऑडिटर तथा श्रुति अग्निहोत्री को उपाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों की भूमिका ग्रामीण सशक्तिकरण में अत्यंत महत्वपूर्ण है और नई कार्यकारिणी से बेहतर समन्वय और कार्य निष्पादन की अपेक्षा की जाती है।
वहीं निर्विरोध नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि नवगठित कार्यकारिणी का गठन होने से कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा , जिससे कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी न हो ।
बैठक के समापन पर अध्यक्ष सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अन्य कर्मचारियों ने भव्य स्वागत कर मिठाई बांट कर अपनी शुभकामनाएं दी ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List