अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में ओबरा के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते तीन स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता में देश, विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
ओबरा के खिलाडियों का रहा दबदबा
अजित सिंह / विकास अग्रहरि ( ब्यूरो रिपोर्ट)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इनडोर स्टेडियम में हाल ही में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में ओबरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश और विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन दृष्टि सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी, ओबरा, सोनभद्र की पांच सदस्यीय टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
प्रतियोगिता में एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शहर आलम ने 5-6 वर्ष की महिला वर्ग में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए, आद्या सिंह ने 8-9 वर्ष की महिला वर्ग में और यश कुमार सिंह ने 10-11 वर्ष के पुरुष वर्ग में शानदार मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन तीनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल एकेडमी को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे सोनभद्र जिले का नाम भी रोशन किया है।
टीम के कोच संजय शाह और ऑफिशियल रेफरी माहि गिरी ने एकेडमी की ओर से खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दीं।गौरतलब है कि दृष्टि सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी लगातार युवाओं को आत्मरक्षा और कराटे का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जिससे बच्चों में खेल भावना और आत्मविश्वास का विकास हो रहा है। एकेडमी के खिलाड़ियों की यह सफलता इसी समर्पण और प्रशिक्षण का परिणाम है।

Comment List