तेज रफ्तार बाइक की कोयला लदी ट्रक से टक्कर, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

घटना स्थल पर उमड़ी भारी भीड़,पुलिस जाँच में जुटि

तेज रफ्तार बाइक की कोयला लदी ट्रक से टक्कर, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

अनपरा थाना क्षेत्र का मामला

अजयंत् सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा/ सोनभद्र-

सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओडी मोड़ सिंगरौली रोड स्थित सुभाष स्कूल पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार देर शाम तेज रफ्तार से जा रही बाइक (यूपी 64 AY 5113) की एक कोयला लदी खड़ी ट्रक (झारखंड नंबर JH 02A T 9536) से तेज रफ्तार बाइक की अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गई।

जहां तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानियों ने देखा कि हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और स्थानीय लोगों द्वारा जांच करने पर दोनों को मृत पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही अनपरा थाना अध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतकों में से एक की पहचान नाहर सिंह पुत्र दयाशंकर निवासी के रूप में हुई, जो मिर्चधुरी क्षेत्र का निवासी था।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

दूसरे युवक शिव कुमार पुत्र चतुरी प्रसाद निवासी कोलडोमरी टोला खोडिया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी और मोटर वाहनों की जाम लग गई, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल थाना अध्यक्ष की सूझ बूझ से जाम की स्थिति कंट्रोल की गई और उन्होंने घटना की विस्तृत जांच शुरू करा दिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel