रेलवे सुरच्छा बल ने घर से भागे बच्चे को माता पिता को सुपुर्द किया।

रेलवे सुरच्छा बल ने घर से भागे बच्चे को माता पिता को सुपुर्द किया।

रेलवे सुरच्छा बल ने घर से भागे बच्चे को माता पिता को सुपुर्द किया।



स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज

ट्रेन नंबर 12878 के अनुरक्षण स्टाफ द्वारा एक बालक प्रखर शर्मा,पुत्र राजीव शर्मा,उम्र 17 वर्ष, पता R/O सेक्टर 56, प्रतापगढ़ ,जिला फरीदाबाद,(हरियाणा), को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर सुपुर्द किया | तथा बताया की यह बालक उक्त गाड़ी में गस्त के दौरान ,कोच नंबर G-15 में मिला था।पूछताछ करने पर बताया कि पिता जी के डाटने के कारण घर से चला आया था।जिसकी सूचना चाइल्डलाइन प्रयागराज व बच्चे के परिजनों को दी गई।चाइल्डलाइन प्रयागराज से रत्न कुमार यादव पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा लिखा पढ़ी कर उक्त बालक को चाइल्ड लाइन रेलवे प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।

○इसी क्रम में दिनांक 24.02.22 को सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा अपने हमराह स्टाफ के साथ प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे | ड्यूटी के दौरान  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नैनी से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12322 के S-4 कोच में दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र लगभग 2 वर्ष और 4 वर्ष है

 जिनके माता-पिता शंकरगढ़ स्टेशन पर उतर गए, और बच्चे गाड़ी में छूट गए हैं ,उक्त सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा ने गाड़ी को प्लेटफॉर्म 2 पर आने पर अटेंड किया | तथा दोनों बच्चों को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उतारकर पोस्ट पर लाए उसके बाद बच्चों के माता-पिता को फोन द्वारा सूचना दी गई कि आपके बच्चे सकुशल प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उतार लिए गए हैं |

  सूचना मिलने पर बच्चों के माता-पिता प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आए | रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया गया | माता-पिता ने बच्चों को और बच्चों ने अपने माता-पिता को पहचाना तथा पिता ने अपना नाम सुरेश पुत्र रमेश उम्र 29 वर्ष निवासी बिलाड़ा थाना जनेह जिला रीवा मध्य प्रदेश बताया तथा पत्नी का नाम सुषमा बताया तथा आगे उन्होंने अपनी यात्रा कि पूरी जानकारी जैसे कि PNR संख्या ,कोच संख्या और सीट संख्या, रेलवे सुरक्षा बल को दी |आवश्यक कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा द्वारा बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel