चाइल्ड लाइन टीम द्वारा ओपन हाउस मीटिंग का किया गया आयोजन
सुरक्षा विकास व बाल अधिकारों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।
रामसनेहीघाट, बाराबंकी।
बनीकोडर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम थोर्थिया में चाइल्ड लाइन 1098 जिला उपकेंद्र की टीम द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि साइबर सेल इस्पेक्टर संजय गुप्ता ,गुरु प्रीत सिंह थे एवं कोतवाली रामसनेहीघाट के प्रभारीनिरीक्षक अजय त्रिपाठी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अंतिमा यादव ,ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ,राघवपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ,खादी ग्रामोद्योग के सहायक विकास अधिकारी अभिनव भदौरिया, लेखाकार राकेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य संगीता व चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल टीम लीडर अवधेश कुमार सहित आईसीडीएस की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक लोगों ने बच्चों की सुरक्षा उनके विकास व बाल अधिकारों के प्रति लोंगो को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली एवं चार्ट प्रतियोगिता की गई ग्रामीण महिलाओं ने अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया साइबर सेल निरीक्षक संजय गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कृत किया और कहा कि आजकल दुनिया इंटरनेट के माध्यम से सारे काम करना शुरू कर दी है इस इंटरनेट के द्वारा लोगों की जानकारी ना होने के कारण लोग ठगी का शिकार बहुत तेजी से हो रहे हैं इसलिए सभी लोग व्हाट्सएप ,फेसबुक ,टि्वटर, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन लेन देन बहुत ही सतर्कता के साथ करें आपकी एक चूक से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
साइबर सेल के गुरुप्रीत सिंह ने कहा कि जब भी साइबर ठगी होतो साइबर टोल फ्री नंबर 155260 पर फोन कर मदद लें। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक ने बच्चों की सुरक्षा के दस टिप्स बताये और कहा कि बच्चों पर जब भी संकट आए, उनको मदद की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन कर मदद लें। टीम लीडर अवधेश कुमार ने बाल कल्याण की योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी दी। टीम लीडर ने लैंगिक अपराध अधिनियम 2012 पास्को एक्ट के बारे में भी बताया। टीम सदस्य अंजलि जायसवाल ने बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी।कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से राकेश जी ने विभाग से संचालित स्वरोजगार योजनाओं को बताया। अंत में ग्राम प्रधान संतोष वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यभामा, कमलेश कुमारी, आशा बहू अर्चना तिवारी, सहायक अध्यापक रजनीश चौधरी, ममता, नीतू, अनुदेशक दिनेश कुमार, चाइल्ड लाइन सदस्य अखिलेश कुमार,राम कैलाश, वंदना देवी, अंचल कुमार सहित सैकड़ों बच्चे व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
Comment List