बरही के दुलमाहा में युवक की हुई हत्या, मुखिया प्रतिनिधि समेत तीन गिरफ्तार, मोब्लिंचिंग के तहत 27 पर मामला दर्ज

बरही के दुलमाहा में युवक की हुई हत्या, मुखिया प्रतिनिधि समेत तीन गिरफ्तार, मोब्लिंचिंग के तहत 27 पर मामला दर्ज

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाहा गांव में रविवार संध्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नईटांड निवासी सिकंदर पांडेय के 17 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की हत्या कर दी। घटना के बाद रूपेश कुमार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाहा गांव में रविवार संध्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नईटांड निवासी सिकंदर पांडेय के 17 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की हत्या कर दी। घटना के बाद रूपेश कुमार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर आग के तरह आस-पास के क्षेत्र में फैल गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुलमहा गांव में खूब भगदड़ मचाया एवं कई वाहनों एवं दुकानों को आग के हवाले कर दिया। बताते चलें कि रूपेश कुमार अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। घटना के कारण का अब तक स्पष्ठ रूप से खुलासा नहीं हो पाया है। उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार रूपेश कुमार एक मोबाइल दुकान में काम करता था, उन्हें कुछ लोगो द्वारा फोन कर के बुलाया गया एवं पीट-पीट कर हत्या कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रण में करते हुए छानबीन में जुट गए। हालांकि ग्रामीण इतने उग्र थे कि करीब आधा दर्जन वाहन आग के हवाले कर दिया। इतना ही नही उग्र ग्रामीणों ने करियातपुर चौक के पास भी एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है। रविवार की देर रात हजारीबाग उपायुक्त आदित्य आनंद, एसपी मनोज रतन चौथे समेत जिला के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घटना स्थल का जायजा लिया गया। उन्होंने तत्काल बरही थाना में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया। 

  

इधर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मृतक के शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। बरही अस्पताल में शोक संतप्त परिजनों से भेंट करने पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सचिव कुंदन कुमार शर्मा, युवा नेता रितेश गुप्ता, विहिप के गुरुदेव गुप्ता, नंद किशोर कुमार आदि पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। इधर बरही में इस घटना को लेकर कई अफवाहें भी सुनने को मिल रही है। बरही एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने लोगों से अपील किया है कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। फिलहाल मामला शांत है और पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है। पूरा नईटांड, दुलमाहा, करियातपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।  

मौके पर रविवार की देर रात पुनि सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, हजारीबाग सर्किल इंस्पेक्टर ललित कुमार, इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, एसआई घनश्याम कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, एएसआई दिनेश कुमार महतो समेत आस-पास के सभी थाना प्रभारी व सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 

  ■ मृतक के चाचा ने 27 लोगों पर दर्ज करायी मोब्लिंचिंग के तहत प्राथमिकी:- 

मृतक युवक रूपेश पांडेय के चाचा अनिल कुमार पांडेय नईटांड पिपरघोघर निवासी ने बरही थाना में आवेदन देकर बताया है कि 6 फरवरी रविवार को चारो तरफ से सभी सरस्वती पूजा का विसर्जन कार्यक्रम हो रहा था। उनका भतीजा रूपेश कुमार पांडेय पिता सिकंदर पांडेय ग्राम नईटांड पिपराघोघर निवासी रोजाना की भांति करियातपुर स्थित उदय मोबाइल दुकान पर अपने काम कर रहा था। इसी बीच शाम लगभग साढ़े पांच बजे दुलमाहा विसर्जन जुलूस देखने के लिए हिमांशु कुमार पिता त्रिवेणी यादव ग्राम लखना के अलावा अन्य चार साथी द्वारा बुलाया गया था। आवेदक ने बताया कि युवक को बीच रास्ते मे ही मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू मियां पिता स्व इस्माइल मियां, मो अनीश पिता मो नौशाद, मो कैफ पिता मो अताउल तीनों ग्राम दुलमाहा, मो गुफरान पिता मो मुस्ताक साकिन करियातपुर, मो चांद पिता मो डॉ जावेद, मो ओसामा पिता मो आरिफ मियां, मो एहताम पिता मो नौशाद, मो जाहिद पिता मो इकबाल, मो सोनू पिता नईम मियां, मो शाहबाज पिता मो नईम मियां, मो फैसल पिता मो तस्लीम मियां, मो चांद पिता मो रब्बानी मियां, मो अमन पिता मो उमर मियाँ, मो आरिफ पिता मो जावेद, मो जाशीद पिता मो जावेद, मो रिजवान पिता मो हासिम मियां, मो सलमान पिता रियाज मियां, मो छोटे पिता रियाज मियां, मो इस्तेखार पिता स्व इशाक मियां, मो तैयब पिता मो अयूब, मो सदीक पिता मो इस्तेखार मियां, मो इकबाल पिता मो याकूब मियां, मो हसन पिता मो अहिया, मो अनीस पिता मो नौशाद, मो साहेब पिता मो नौशाद सभी साकिन दुलमाहा थाना बरही जिला हजारीबाग समेत सौ अज्ञात लोग मिलकर मॉब लिंचिंग का रूप देकर देवी मंडप दुलमाहा के समीप उसकी हत्या कर दी। उन्होंने इस षड्यंत्र का नेतृत्वकर्ता मो असलम उर्फ पप्पू मियां पिता स्व इस्माइल कर रहे थे। बरही पुलिस तत्काल मोब्लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

  ■ बुझा घर का इकलौता चिराग:-

फ़ाइल फ़ोटो

घर में सभी का दुलारा और शांत स्वभाव होनहार रूपेश घर का इकलौता चिराग था। इस दर्दनाक घटना में हुई मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ने लिखने वाला युवक था। चार महीने पूर्व ही उनके छोटे भाई की मौत सर्पदंश से हुई है। युवक रूपेश कुमार अपनी पढ़ाई के खर्च वहन के लिए करियातपुर स्थित उदय मोबाइल दुकान में कार्य करता था। 

 ■ परिजनों की चित्कार से दहला बरही:-

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम सा छा गया और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उनका शव पहुंचते ही गांव एवं भीड़ का माहौल गमगीन हो गया। बहन अपने इकलौते भाई के लिए चीत्कार मारकर रो रही थी। इस गमगीन माहौल को देख वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। ग्रामीण व पुलिस प्रशासन ने परिजनों को ढाढस बंधाने का भरपूर प्रयास किया। 

   ■ पूर्व विधायक ने तत्परता दिखाकर मामला को कराया शांत:- 

घटना की जानकारी मिलते ही बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उपायुक्त, एसपी समेत अनुमंडल प्रशासन के साथ उनकी बातों को रखा। पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन से कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखण्ड में दुलमाहा ही एक ऐसा गांव है जहां ऐसी घटना होती रहती हैं। उन्होने कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति उनकी संवेदना है। 

  ■ घटना स्थल पर पहुंचे विधायक, शोक संवेदना किया प्रकट:-  

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने घटना पर निंदा प्रकट किया है एवं परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी आरोपी संलिप्त है, उन्हें किसी भी हाल में बक्सा नही जाएगा। चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। परिजनों की मांग 50 लाख मुआवजा एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की  मांग पर कहा कि पीड़ित परिवार को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा मिले, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के पीए एवं मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता किया है। सरकार द्वारा लाभ दिलाने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। 

  ■ घटना के बाद कुछ जिलों में पूरी तरह रही नेटवर्क सेवा बंद:- 

6 फरवरी को बरही में हुई मोब्लिंचिंग की घटना के बाद बिगड़ी विधि व्यवस्था व बिगड़ते माहौल को देखते हुए झारखंड के कुछ जिलों में मोबाइल नेटवर्क सेवा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया ताकि किसी प्रकार की कोई अन्य अफवाहों से बचा जा सके। घटना के बाद प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी। जिससे भड़काऊ बयानबाजी पर अंकुश लगाया जा सके। कुछ जिले के इतिहास में पहली बार इतने समय के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित हुई। जिससे सोमवार को लोगों को भारी परेशानियां का भी सामना करना पड़ा। 

झारखंड

   ■ रात भर मसक्कत करते रहे प्रशासन:- 

घटना की जानकारी मिलते ही बरही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर  पहुंचकर मामला को शांत कराने की भरपूर कोशिश की। मामला को बिगड़ते और माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी गई। आक्रोशित भीड़ ने रात भर गुस्से में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी तोड़ फोड़ और आगजनी करते रहे। इस दौरान रात भर पुलिस प्रशासन भीड़ को समझाते हुए जगह जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। 

  ■ 4 घंटे जाम रही एनएच-02, गाड़ियों की लगी रही लंबी कतारें:- 

सोमवार की अहले सुबह से परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। हालांकि एसपी मनोज रतन चौथे ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया बावजूद इसके ग्रामीण उग्र होकर सड़क जाम कर दिए। शव पहुंचते ही ग्रामीणों की चीत्कार ने माहौल गमगीन कर दिया। बाद में पूर्व विधायक के समझाने पर जाम को हटाया गया। 

    ■ विभिन्न सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने की घटना की कड़ी निंदा:-

घटना को लेकर विधायक, पूर्व विधायक के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल प्रसाद केशरी, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, भाजपा ओबीसी प्रमण्डल प्रभारी किशुन यादव, बुद्धिजीवि मंच के अध्यक्ष इशो सिंह, महासचिव महेंद्र प्रसाद दुबे, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, कृष्णा यादव, रामचन्द्र यादव, संजय यादव, पंसस जितेंद्र गिरी समेत अन्य सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।  

   ■ पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से किया है मांग:-

घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर मोब्लिंचिंग का मामला दर्ज करते  हुए उन्हें अविलम्ब फांसी दी जाए। पीड़ित परिवार में कोई व्यक्ति नही बचा है, तत्काल 50 लाख रुपये मुआवजा दी जाए। मृतक के घर में किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। करियातपुर में रूपेश पांडेय की प्रतिमा स्थापित की जाए। 

    ■ ये भी रहे मौके पर रहे मौजूद:-

विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला महासचिव बिनोद कुमार यादव, बीएसए संरक्षक सह कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राज सिंह चौहान, व्यवसायिक संघ अध्यक्ष कपिल केशरी, भाजपा युवा नेता रितेश गुप्ता, सद्भावना विकास मंच के सचिव कुंदन पांडेय, विहिप जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता, धनवार के पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पांडेय, करियातपुर पूर्व मुखिया मनोज कुमार, पंसस जितेंद्र गिरी, मोतीलाल चौधरी, आकाश कुमार राज, मनितोष यादव, मनोज केशरी, अमित सिंह उर्फ छोटू, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज यादव, रंजीत यादव, बालो पंडित, संतोष प्रजापति, मोती सिंह, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रितेश केशरी, गौतम केशरी, संतोष रजवार सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel