विश्व शांति दिवस संपन्न
स्वतंत्र प्रभात मिथुन कुमार चौपारण हजारीबाग झारखंड
विश्व शांति दिवस संपन्न
स्वतंत्र प्रभात मिथुन कुमार चौपारण हजारीबाग झारखंड
चौपारण(हजारीबाग)शांति के बिना जीवन का कोई आधार ही नहीं है,
वैसे आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल विश्व पटल पर युद्ध विराम या संघर्ष मेे ठहराव के लिए किया जाता है,शांति दिवस को मनाने का मुख्य उद्येश्य्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों ,और राष्ट्रीय स्तर पर सभी नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम करना है,लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करके जो तनाव तैयार करते है,दुश्मन बनाते है,आर्थिक और शारीरिक नुकसान करते है,उसे दूर करने की जरूरत है, बेवजह लड़ाई झगड़ा,फसाद,नहीं करना चाहिए,विश्व शांति दिवस इसी का संदेश लेकर प्रतिवर्ष 21सितम्बर को धरती पर आता है,उक्त बाते आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत झापा की मुखिया सह अध्यक्ष पूर्णिमा देवी ने ग्राम पंचायत झापा के पंचायत भवन में आयोजित गोष्ठी में बोल रही थी, मौके पर समाजसेवी मुकुंद साव ने कहा कि शांति से बात चीत कर हर मसले को सुलझाया जा सकता है,शांति ही जीवन का आधार है,शांति ही विकास का मार्ग है,विश्व शांति दिवस के अवसर पर मुकुंद साव ने झापा पंचायत मेे शांति का मिशाल कायम करने की नसीहत दी है,गोष्ठी को समाजसेवी केशरी नायक,प्रेमचंद राम, मो नसीम,जाबिर अली,ज्योति देवी,रामबृक्ष राणा,मुनिया देवी नारायण साव,रामेश्वर राम,ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सह अध्यक्ष पूर्णिमा देवी ने किया,जबकि संचालन उप मुखिया सह उपाध्यक्ष नारायण साव ने किया, बैठक में पंचायत के सभी 14 ग्रामों से ग्राम सभा के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष,सभी माननीय सदस्य ग्राम पंचायत झापा के सभी लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन मो नसीम ने किया,
Comment List